Gurugram: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को स्टार्टअप्स, IT व ITES उद्यमियों के साथ गुरुग्राम के मानेसर में प्री-बजट बैठक की। प्री-बजट पर मंथन के बाद सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक AI हब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने हेतु 20 करोड़ रुपये के शुरुआती कोष से हरियाणा स्टेट रिसर्च फंड स्थापित करने का निर्णय लिया है। Gurugram
Read Also: IIT कानपुर में शोध कर रहे एक PhD छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
सीएम नायब सिंह सैनी ने आज स्टार्टअप संस्थापकों और उद्यमियों के साथ गुरुग्राम में प्री-बजट को लेकर संवाद किया। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को देश में उत्सव के रूप में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया। 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 2 लाख से अधिक हो चुकी है। इस क्रांति में हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम और मानेसर का योगदान अग्रणीय है।
आपको बता दें, हरियाणा के मुख्यमंत्री राज्य के आगामी बजट को लेकर हर जिले में संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज गुरुग्राम में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा है कि हरियाणा में 9500 से अधिक स्टार्टअप्स है। स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में हरियाणा देश में 7वें नंबर पर है। यही नहीं आज ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, फंडिंग और तकनीकी सहयोग को लेकर जो सुझाव मिले उन्हें नोट किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हरियाणा राज्य स्टार्टअप नीति 2022 लागू की गई। हमने 22 स्टार्टअप्स को एक करोड़ 14 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। Gurugram
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक AI हब स्थापित किया जाएगा। हमने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने हेतु 20 करोड़ रुपये के शुरुआती कोष से हरियाणा स्टेट रिसर्च फंड स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से हर जिले में उद्यमिता प्रतियोगिताएं आयोजित करने निर्णय लिया है। Gurugram
Read Also: जम्मू में रिश्वतखोरी के आरोप में 4 सरकारी अधिकारी गिरफ्तार, इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल
इसके साथ ही सीएम सैनी ने कहा, “HSIIDC के सभी औद्योगिक स्टेट में इनक्यूबेशन सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे। आईएमटी(IMT) मानेसर को जीरो वॉटर वेस्टेज इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। आज हरियाणा के 50% से अधिक स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला डायरेक्टर है। हरियाणा सरकार भी महिला उद्यमियों को हर कदम पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। Gurugram
गुरुग्राम में हुई इस प्री-बजट बैठक को लेकर CM सैनी ने ‘X’ पर किए पोस्ट में कहा कि,”विकसित हरियाणा-2047 के लक्ष्य के साथ #HaryanaKaBudget निरंतर साकार रूप ले रहा है। मानेसर में आज प्री बजट कंसल्टेशन के तहत Startups, IT एवं ITES क्षेत्र के उद्यमियों से सार्थक संवाद दूरगामी सिद्ध होगा। इस बैठक का उद्देश्य पूरे प्रदेश के लिए संतुलित, समावेशी और परिवारजनों के लिए विकासोन्मुख बजट तैयार करना है। प्रदेश के आगामी बजट को रोजगार सृजन को बढ़ावा देने वाला तथा उद्योगों के लिए सकारात्मक और सहयोगी बनाने को लेकर विस्तृत मंथन किया गया, ताकि प्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई गति मिल सके।”
