टैमी ब्यूमोंट ने शतक लगाकर किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली मात्र दूसरी महिला बनी

Tammy Beaumont did a great feat by scoring a century, became only the second woman to do so

(अंशिका राणा)- टैमी ब्यूमोंट Breaking- इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बैटिंग टैमी ब्यूमोंट ने एशेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। टैमी मात्र दूसरी ऐसी महिला है जिन्होंने वनडे टेस्ट और टी20 में सेंचुरी लगाई। इनसे पहले यह उपलब्धि हमवतन हीदर नाइट ने प्राप्त की थी। नॉटिंघम में चल रहे ऐशज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को 473 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमे ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने सेंचुरी और एलिस पेरी की 99 रनों की पारी खेली। इस स्कोर को पूरा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन खेल के आखिर तक 2 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम अभी भी मेहमान टीम से 255 रनों से पीछे है। इस समय क्रीज़ पर ब्यूमोंट और नेट साइबर-ब्रंट मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत 7 विकेट के नुकसान पर 328 रनों से की। पहले दिन का खेल खत्म होते- होते ऐसा लगा जेसे इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन की शुरूआत में ही ढेर कर देगी। मगर सदरलैंड की जबरदस्त पारी ने इंग्लैंड को मैच में पीछे हटा दिया।

एनाबेल ने 16 चौकों और 1 आसमान को छूने वाला छक्का लगाकर 137 रनों की जबरदस्त पारी खाली। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम में सदरलैंड का यह शतक सबसे तेज शतक था। इसी के साथ महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में  एनाबेल 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाली तीसरी महिला बैटर बनी।

Read also- दोनों देशों के शीर्ष सीईओ हुए मीटिंग में शामिल, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

इसके बाद बैटिंग करने आई इंगलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। एम्मा लैंब ने केवल 10 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई हीदर ने अर्धशतक लगाते हुए टैमी का पूरा साथ दिया। एश्र्ले गार्डनर का शिकार हुई हीदर ने 57 रन बनाए। इसके बाद ब्यूमोंट और नेट साइबर-ब्रंट की साझेदारी के चलते ऑस्ट्रेलिया को अभी तक कोई विकेट नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *