गुरुग्राम (करन जयसिंह): गुरूग्राम में बारिश के दौरान शहर पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है लेकिन इस बार गुरूग्राम बारिश के पानी में न डूबे इसके लिए नगर निगम की तरफ से अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है। निगम ने अपनी कमर कस ली है। नगर निगम कमिश्नर के द्वारा अपने तमाम अधिकारी को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए और धरातल पर काम करें, यदि समय से पहले कार्य नहीं हुआ तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
मानसून आने से पहले ही इन तमाम कार्यों को किया पूरा
हर बार बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए नगर निगम की तरफ से 80 ऐसे पॉइंट सुनिश्चित किए गए हैं, जहां सभी पॉइंट पर फिलहाल नगर निगम और जीएमडीए की तरफ से काम किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर की मानें तो इस बार अंडरपास के अंदर एक्स्ट्रा पंप भी लगाए गए हैं और मानसून आने से पहले ही इन तमाम कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
नगर निगम कमिश्नर का दावा नहीं होगा गुरुग्राम में जलभराव
हालांकि, अधिकारियों के दावे और वादों की तस्वीर पिछली दफा बारिश ने इस कदर धो डाली थी कि शहर के कई इलाकों में न केवल जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई बल्कि सरकारी दफ्तरों में भी जलभराव हो गया था। जिस तरह से नगर निगम मानसून आने से पहले ही जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तमाम दावे कर रहा है, तो अब देखना यह होगा की आने वाले दिनों में शहर की जलभराव की समस्या से गुरुग्राम वासियों को राहत मिलेगी या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
