Gyan Ki Baat : अगर आपको भी हैं ये आदत तो नाराज हो सकते हैं भगवान

Astro tips,Dadi Nani Ki Baatein,Gyan Ki Baat,Hindu Dharm,earn from Elders,Science and shastra, Kya Kehta Hai Shastra,good moral story, hindu believe, not playing whistle at night , whistle playing believe,,

Gyan Ki Baat : आपने अक्सर कुछ लोगों को सीटी बजाते देखा होगा. कुछ लोगों की सीटी बजाना आदत भी होती है. चाहे वो कहीं भी हो अचानक सीटी बजा देते है. छोटी -छोटी के खुशी के मौके पर खुश होकर एकदम से सीटी बजा देते है. बहुत से लोग सीटी बजाकर गाने की धुन गुनगुनाते है और कुछ लोग तो ऐसे होते है.मुंह में उंगलियों को डालकर तेज सीटी बजाते हैं. हालांकि अगर आप किसी अच्छे मकसद से सीटी बजा रहे हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं है।

Read also- आरोपित दीवार फांदकर इमारत में घुसा, सो रहे थे सुरक्षा गार्ड

लेकिन आपने देखा होगा कि रात के समय सीटी बजाने से दादी-नानी या घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर मना करते हैं. ज्योतिष के अनुसार भी रात के समय सीटी बजाना शुभ नहीं माना जाता है.आपको ये बातें थोड़ी अटपटी या फिर मिथक लग सकती है. आपको बता दें कि शास्त्र में सीटी बजाने के कारण और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. अगर आप दादी-नानी की बताई बातों को फॉलो करेंगे तो सुखी रहेंगे और भविष्य में होनी वाली अशुभ घटना से बच जाएंगे.

Read also- रहता है सिर में लगातार दर्द तो सावधान! कहीं आप भी तो नहीं इस बीमारी के शिकार…

आखिर क्या होता हैं रात में सीटी बजाने से- रात के समय सीटी बजाने से आर्थिक नुकसान होता है. और इसान रात में सीटी बजाकर संकट को आमंत्रित करता है. चाहे आपको सीटी बजाने कीतना भी अच्छा क्यों न लगता हो चाहकर भी रात में सीटी नही बजाना चाहिए. रात में सीटी बजाना अन्य लोगों की मानसिकता को भंग कर सकता है. एक मान्यता यह है कि रात के समय सीटी बजाने से बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं. भारत में कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि रात के समय सीटी बजाना सांप को आमंत्रित करना होता है. रात के समय सीटी न बजाने की प्रचलित मान्यता के अनुसार, इससे शनि देव और भैरव नाराज हो जाते हैं

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *