H1 B Visa Rule Change: ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा आवेदकों और उनके एच-4 आश्रितों के लिए जांच प्रक्रिया सख्त की है। आवेदकों को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग को ‘पब्लिक’ रखने का निर्देश दिया है।प्राइवेसी सेटिंग को ‘पब्लिक’ रखने का मतलब है कि दूसरे भी उस प्रोफाइल पर जाकर पोस्टों को देख सकते हैं।H1 B Visa Rule Change
Read also-पुतिन की भारत यात्रा से पहले सामने आईं पुरानी तस्वीरें, शिखर वार्ता को लेकर बढ़ी उम्मीदें
विदेश विभाग ने बुधवार को जारी एक नए आदेश में कहा कि 15 दिसंबर से सभी एच-1बी आवेदकों और उनके आश्रितों की ऑनलाइन मौजूदगी की समीक्षा की जाएगी।छात्र और विनिमय आगंतुक पहले से ही इस तरह की जांच के दायरे में थे, जिसे अब एच-1बी और एच-4 वीजा के लिए आवेदन करने वालों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।H1 B Visa Rule Change
Read also-नौकरी के बदले जमीन घोटाला: दिल्ली अदालत ने लालू यादव पर आरोप तय करने का फैसला टाला
विदेश विभाग ने कहा कि इस जांच को आसान बनाने के लिए एच-1बी और उनके आश्रितों (एच-4), एफ, एम और जे गैर-आप्रवासी वीजा के सभी आवेदकों को निर्देश दिया जाता हैं कि वे अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग्स को सार्वजनिक करें.।H1 B Visa Rule Change H1 B Visa Rule Change H1 B Visa Rule Change
