Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी की आज 9 अगस्त को देशवासियों से “हर घर तिरंगा” अभियान को यादगार जन आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर पर तिरंगे की तस्वीर पोस्ट कर सभी से ऐसा करने की अपील की है।
Read Also: पृथ्वी के आंतरिक हिस्से की गति को लेकर वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा
बता दें, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, जैसे-जैसे इस साल का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए हर घर तिरंगे को फिर से एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल हों। इसके अलावा बीजेपी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर में रैली की है।
