Hardik Pandya Roadshow: टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अपने गृह नगर वडो़दरा में जोरदार स्वागत हुआ वर्ल्ड चैंपियन बनने के 16 दिन बाद वे घर लौटे और अपने फैंस के लिए रोड शो किया।वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वे मुंबई में थे, जहां उन्होंने राधिका-अनंत की शादी का कार्यक्रम अटेंड किया। वड़ोदरा में हुए रोड शो में हार्दिक ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
Read also-Champions Trophy 2025 को लेकर PCB का नया फरमान, BCCI से की ये खास डिमांड
टी20 वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रर्दर्शन-फैंस भारी संख्या में उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे। ज्यादातर फैंस के हाथ में तिरंगा था। हार्दिक खुले ट्रक में रोड शो कर रहे थे जिसके सामने लिखा था प्राइड ऑफ वडोदरा। हार्दिक टीम इंडिया की जर्सी में अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे। फैंस का उत्साह देखने लायक था और सभी हार्दिक पांड्या के नाम का नारा लगा रहे थे।भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था। पंड्या ने 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रर्दर्शन किया।
Read also-WPI Inflation: जून में लगा महंगाई का झटका, थोक महंगाई दर बढ़कर 16 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
हार्दिक ने फैंस का शुक्रिया अदा किया –आपको बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप में हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से हीरो बन गए थे। फाइनल में 3 विकेट के मैच विनिंग स्पेल के अलावा पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 13 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में बैटिंग में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हार्दिक ने टी 20 वर्ल्ड कप में कुल 144 रन बनाए।हार्दिक खुले ट्रक में रोड शो कर रहे थे जिसके सामने लिखा था प्राइड ऑफ वडोदरा।
