PCB on BCCI : चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इंडिया सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान में नहीं जाना चाहती. इस पर नाराज PCB ने कहा कि BCCI को भारत सरकार का यह आदेश लिखित में ICC को देना होगा।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारतीय टीम सुरक्षा वजहों से चैंपियंस ट्रॉफी में यात्रा प्रतिबंध का हवाला देते हुए आने से मना करती है तो बीसीसीआई को लिखित में देना चाहिए कि भारत सरकार की तरफ से उसे मंजूरी नहीं मिली है। पीसीबी सूत्र ने ये जानकारी दी।
Read also-Guinness World Records: इंदौर ने रचा इतिहास, 24 घंटे में 12 लाख पेड़ लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
पीसीबी ने दिया बड़ा बयान – पीसीबी के टॉप सोर्स ने ये भी कहा, “ये सच है कि हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बीसीसीआई को टूर्नामेंट से कम से कम पांच-छह महीने पहले आईसीसी को पाकिस्तान की अपनी यात्रा के बारे में लिखित में जानकारी देनी चाहिए।”बीसीसीआई ने हमेशा मजबूती से कहा है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना पूरी तरह से सरकार का फैसला है। यहां तक कि पाकिस्तान की मेजबानी में हुए 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।पीसीबी ने पहले ही आईसीसी को अपना ड्रॉफ्ट शेड्यूल दे दिया है, जिसमें संभावित सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत के सभी खेल लाहौर में रखे गए हैं। भारत बनाम पाकिस्तान का अहम मैच एक मार्च को तय किया गया है।
Read also-T20 World Cup में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप, PCB ने घटाई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की मियाद
19 फरवरी को खेला जाएगा मैच- टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और नौ मार्च को लाहौर में फाइनल के साथ खत्म होगा। मौसम खराब होने पर फाइनल के लिए 10 मार्च को रिजर्व डे रखा जाएगा। कुछ मैच रावलपिंडी में भी खेले जाएंगे।बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो इस समय पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नहीं है और आईसीसी ने किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन के लिए एडिशनल बजट दिया है।