अमन पांडेय :सीएम मनोहर लाल के बजट भाषण के साथ सदन की शुरुआत हुई। सीएम मनोहर लाल ने एक लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। जिसमें किसी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। Haryana budget 2023 24
बजट में क्या है खास ?
- 1.80 लाख रुपये तक कि वार्षिक आय वालों के लिए मृत्यु और दिव्यांग होने पर सरकार देगी आर्थित सहायता, जिसके लिए नई योजना दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना शुरू की गई।
- सरकार का फ्रेट कारिडोर और राष्ट्रीय राजमार्गों के बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने के लिए हिसार, अंबाला और महेंद्रगढ़ जिलों में मल्टी माडल लाजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) विकसित करने प्रस्ताव
- हरी खाद या ढेंचा की खेती के लिये नई योजना शुरू, सरकार 720 रुपये प्रति एकड़ की लागत का 80 प्रतिशत वहन करेगी। वहीं इस साल 20 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा गया।
गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाया
गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाकर 400 करोड़ किया। पहले यह 40 करोड़ रुपए था। राज्य में हरियाणा गौ सेवा आयोग के साथ पंजीकृत 632 गौशालाएं, जिनमें लगभग 4.6 लाख बेसहारा पशु बेसहारा पशुओं को रखने वाली गौशालाओं को उचित रूप से वित्तीय सहायता दी जाएगी। ताकि गौशालाओं में गौमाता की देखभाल और सुरक्षा की जा सके।
सिंचाई एवं जल संसाधन
- 800 मैगावाट क्षमता के एक नए थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा।
- वर्ष 2019 से 2021 की अवधि में आवेदन करने वालों को नलकूप कनेक्शन जारी किये जाएंगे।
- ‘पी.एम.- कुसुम’ योजना के तहत 70,000 नये सौर-पंप स्थापित किये जाएंगे।
- गौशालाओं, गुरुकुलों, कामकाजी महिला हॉस्टल, अनाथालयों, विशेष बच्चों के लिए स्कूलों, वृद्धाश्रमों, बाल गृहों, नारी निकेतनों, धर्मार्थ संस्थानों जैसे सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारसंचालित सामाजिक और सामुदायिक संस्थानों में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
शहरी विकास
- शेष पात्र अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा।
- दिव्य- नगर योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
- बड़े शहरों में सीवरेज के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि अलग से खर्च की जाएगी।
सभी के लिए आवास
• 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक पारिवारिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए एक लाख नये घर बनाये जाएंगे
पेंशन में बढ़ोतरी
बजट में पेंशन को 250 रुपये बढ़ाया गया है। अब एक अप्रैल 2023 से सभी लाभार्थियों को पेंशन 2750 रुपये मिलेगी। इससे पहले पेंशन 2500 रुपये मिल रही थी।
पंचायती राज संस्थान और ग्रामीण विकास
- प्रत्येक जिला परिषद में अलग इंजीनियरिंग विंग शुरू की जाएगी।
- 700 पार्क एवं व्यायामशालाओं को आयुष्मान स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों में बदला जाएगा।
- गांवों में 1,000 नई पार्क एवं व्यायामशालाएं स्थापित की जाएंगी।
- 1,000 ग्राम पंचायतों में ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे।
- ग्राम पंचायत भवनों में 468 उच्च सुविधाओं वाले जिम्नेजियम और 780 महिला संस्कृति केंद्र स्थापित किये जाएंगे।
- 750 ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 9 परियोजनाएं अगले 5 वर्षों में भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और यमुनानगर में लागू की जाएंगी।
युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता
- दो लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- युवाओं के लिए स्टार्ट-अप स्थापित करने हेतु बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से ‘वेंचर कैपिटल फंड’ स्थापित किया जाएगा।
- वेंचर कैपिटल फंड के लिए 200 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा।
- युवाओं को कौशल सशक्त बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री कौशल मित्र फैलोशिप’ योजना शुरू की जाएगी।
- हर वर्ष लगभग 5,000 युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कौशल केंद्र स्थापित किया जाएगा।
- कौशल विकास के लिए 50 राजकीय विद्यालयों और बहुतकनीकी संस्थानों में कौशल स्कूल शुरू किये जाएंगे।
- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए मानेसर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। 1 6 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के युवाओं के फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्च सरकार वहन करेगी।
- सरकारी आई.टी.आई. में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली हर लड़की को 2,500 रुपये वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट सेक्टर में जनशक्ति की नियुक्ति करेगा।
- ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा के माध्यम से 65,000 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।
गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में शुरू होगा
- गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना से इन दो महानगरों में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई, 2023-24 में कुंडली, राई और सोनीपत सहित सोनीपत मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र की एकीकृत योजना और विकास के लिए ‘सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी’ की स्थापना करने का कानून लाने का प्रस्ताव।
- गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को केंद्र सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया और केंद्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम स्वीकृति का इंतजार है और उम्मीद है कि गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में शुरू होगा।
- 2023-24 में तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का भी प्रस्ताव।
- रेजांगला चौक से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो लिंक, सदर्न पेरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक मेट्रो लिंक, हरियाणा ऑर्बिटल रेल नेटवर्क और कुंडली-मानेसर-पलवल (के.एम.पी) एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए आसौधा तक बहादुरगढ़ मेट्रो का विस्तार।
एक नए थर्मल पावर प्लांट का निर्माण होगा
- पानीपत थर्मल पावर प्लांट्स को आगामी छह वर्षों में चरणबद्ध ढंग से बंद होगा। बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2023-24 में 80 क्षमता के एक नए थर्मल पावर प्लांट का निर्माण और इसके लिए 584 करोड़ रुपये के एक्विटी अंशदान का प्रावधान करने का प्रस्ताव।
- किसान ऊर्जा कुशल पंपसेट स्थापित होंगे, जिसके तहत जल्द नलकूप कनेक्शन मिलेंगे, वर्ष 2023-24 में ऐसे सभीऔपचारिकताओं को पूरा करने वाले आवेदकों को नलकूप कनेक्शन जारी करने का प्रस्ताव।
इस बजट से तय होगा आगे का रास्ता
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संकेत दे चुके हैं कि राज्य का बजट कल्याणकारी और हर वर्ग के लिए अच्छा होगा। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि सभी विभागों से आए फीडबैक के बाद बजट के लिए रोडमैप तैयार किया गया और सरकार इसी के आधार पर आगे बढ़ेगी।
Read also:-कंगना की तारीफ पर जावेद का रिएक्ट !
सीएम मनोहर लाल से बतौर वित्त मंत्री इस साल के बजट को एक लाख 83 हजार करोड़ का पेश किया है। पिछले साल एक लाख 77 हजार 255 करोड़ का बजट पेश किया था। जबकि उससे पहले वर्ष 2020-21 में 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
