Haryana CM Nayab Singh Saini :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को करनाल के अटल पार्क में पहुच कर लोगों से मिले और बच्चों के साथ क्रिकेट खेला।सैनी ने कहा कि जब मैं अटल पार्क पहुंचा तब बुजुर्ग, युवा और महिला योगा करते, खेलते और राम नाम का जप करते दिखाई दिए तो मुझे बहुत अच्छा लगा।हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को होगी वोटिंग।
Read also-दिल्ली में शुरू हुई साइक्लोथॉन रैली, साइकिल पर सावर होकर पहुंचे सोमनाथा – दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि परम सौभाग्य है कि सुबह-सुबह अटल पार्क में आने का, सैर करने का अवसर मिला है और यहां पर जब मैं अटल पार्क में आया सभी सीनियर सिटिजन्स, युवा और महिलाएं अलग-अलग योगा करते दिखाई दिए। योगा के साथ-साथ हमारे बच्चे क्रिकेट खेलते दिखाई दिए और राम नाम का जाप भी करते दिखाई दिए तो बहुत अच्छा लगा है।”
Read also-CM केजरीवाल करेंगे AAP विधायकों के साथ मीटिंग, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। साल 2019 में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की सभी सीटों पर 12 मई, 2019 को मतदान हुआ था। यानी सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हुए थे। हरियाणा में इस बार भी एक ही चरण में मतदान हो रहा है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में (In the Lok Sabha elections held in 2019)हरियाणा में बीजेपी ने 10 की 10 सीटें जीत क्लीन स्वीप किया था। कांग्रेस, आईएनएलडी और जेजेपी यहां खाता भी नहीं खोल पाई थी। हरियाणा में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस 9 तो आप सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
