Nyay Yatra: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साध कही ये बातें

Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सोमवार को मध्य प्रदेश में भारी जनसमर्थन मिला। सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से शुरू हुई यात्रा राघोगढ़, बीनागंज, ब्यावरा और भाटखेड़ी पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ।। खुली जीप पर ही बैठकर राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता को बताया क्यों शुरू की ये Nyay Yatra ?

जनता से सीधा संवाद करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार हैं, लेकिन इन मुद्दों को टीवी पर कभी नहीं दिखाया जाता है। टीवी पर 24 घंटे अंबानी की शादी, फ़िल्मी सितारे दिखाए जाते हैं। जनता के मुद्दे इसलिए नहीं दिखते, क्योंकि मीडिया पर आम जनता का नहीं बल्कि अरबपतियों का कंट्रोल है। कांग्रेस चाहती है कि देश की जनता की जेब में पैसे आएं, जनता के लिए बैंक के दरवाजे खुलें, जनता का कर्ज माफ हो, जनता को रोजगार मिले, देश में महंगाई कम हो। इसीलिए कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है।

पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि युवा वर्षों मेहनत करके पढ़ाई करता है, लेकिन जब वह परीक्षा देने जाता है तो किसी अमीर छात्र के पास पहले से ही फोन पर पेपर होता है। इस कारण गरीब छात्र की वर्षों की मेहनत और समय खराब हो जाता है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में पहले युवाओं के पास पब्लिक सेक्टर, पुलिस, सेना में जाने का मौका होता था। मोदी सरकार में आज सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं, सेना में अग्निवीर आ गया, पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर दिया गया। देश के बड़े-बड़े संस्थानों को आज चंद लोगों के हाथ में सौंप दिया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि हिंदुस्तान में सैनिकों और पुलिस के लिए राइफल पहले सरकारी फैक्ट्री में बनती थीं, मगर सरकारी फैक्ट्री को मोदी ने किनारे कर दिया।

उन्होंने कहा आज अडानी की कंपनी की राइफल आ रही हैं। अडानी की कंपनी इस राइफल को नहीं बना रही है, बल्कि यह राइफल इजराइल में बन रही है। अडानी की कंपनी का नाम लगाकर इस इजराइल की राइफल को बेचा जा रहा है। इससे रोजगार इजराइल के लोगों को मिला, माल इजराइल का बिका। फायदा अडानी और इजराइल को हुआ। इस तरह मोदी और अडानी ने मिलकर हिंदुस्तान के युवाओं को बेरोजगार बना दिया। जीएसटी को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीएसटी का लक्ष्य गरीबों की जेब से पैसा निकालना और अमीरों की जेब में पैसा डालना है।

Read Also: Modi Ka Parivar: पीएम मोदी ने परिवारवाद के खिलाफ दिया ‘मोदी का परिवार’ नाम का नया नारा

जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग की 73 प्रतिशत आबादी को कहीं भी भागीदारी नहीं मिल रही है। जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय के लिए क्रांतिकारी कदम है। जाति जनगणना के दो कदम हैं। पहला कदम गिनती और दूसरा कदम इकोनॉमिक सर्वे है। जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, कांग्रेस रुकेगी नहीं।

मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने मनरेगा का पैसा हिंदुस्‍तान के सबसे अमीर अरबपतियों को पकड़ा दिया। मनरेगा के बजट से गरीबों को रोजगार मिलता है, लेकिन मोदी जी कहते हैं कि मनरेगा बेकार योजना है, इससे आदत खराब होती है। उन्होंने पूछा कि मनरेगा में काम करने के लिए गरीबों को 65 हजार करोड़ रुपया दिया जाता है तो उनकी आदत खराब होती है, मगर मुफ्त में 16 लाख करोड़ रुपये 20-25 अरबपतियों के माफ़ कर दिए जाते हैं तो क्या उनकी आदत नहीं खराब होती।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *