Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विकसित भारत जी राम जी मिशन पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीबी जी राम जी मिशन से जुड़े श्रमिकों से किया सीधा संवाद ।पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के कल्याण और गांव के विकास में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विकसित भारत जी राम जी योजना शुरू की।इस योजना ने पुरानी पड़ चुकी मनरेगा योजना का लिया स्थान। Haryana
Read Also: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर होने के कारण ग्रैप-4 के प्रतिबंध फिर से लागू
भ्रष्ट आम आदमी पार्टी की सरकार जी राम जी का विरोध करने के लिए कर रही है बहस और प्रस्ताव कर रही है पारित ।पंजाब में भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई।विपक्ष द्वारा की जाती रही है आरोप प्रत्यारोप की राजनीति। मेहनतकश लोगों की राष्ट्र निर्माण में होती है महत्वपूर्ण भूमिका।यह विषय देश के करोड़ों ग्रामीण श्रमिकों, किसानों और मेहनतकश परिवारों से है जुड़ा ।वर्ष 2014 से लेकर अब तक ग्रामीण गरीबी को खत्म करने का काम किया सरकार ने। नए प्रावधानों के तहत रोजगार गारंटी को 100 दिनों से बढ़कर 125 दिन करने से श्रमिकों की गारंटीशुदा मजदूरी को मिला काफी बढ़ावा।Haryana
Read Also: Pro Wrestling League: यूपी डोमिनेटर्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 7-2 से हराया
इससे पूरे भारतवर्ष में एक ग्रामीण अकुशल श्रमिक की वार्षिक आय में औसतन 7 प्रतिशत से अधिक की होगी बढ़ोतरी। हरियाणा में भी हर श्रमिक की वार्षिक आय में काम से कम 50 हजार रुपये की होगी बढ़ोतरी।बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और उपस्थिति, वेतन और भत्तों का सीधा डिजिटल भुगतान, जियो टैगिंग और सैटलाइट इमेजरी जैसे उपाय इस मिशन में है शामिल।हरियाणा में अक्टूबर 2014 से लेकर अक्टूबर 2025 तक के 10 वर्षों में श्रमिकों को 5000 करोड रुपए से अधिक का किया गया भुगतान ।कांग्रेस के 10 वर्षों के शासनकाल में केवल 2000 करोड रुपए का ही किया गया था भुगतान । Haryana
विकसित भारत जी राम जी योजना में भ्रष्टाचार से निपटने और शोषण को रोकने के कई उपाय किए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हरियाणा में डेढ़ करोड़ मकान बनाकर देने का किया गया काम।मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 30 गज का प्लॉट देने का किया गया काम ।प्रदेश में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की भी की गई शुरुआत।Haryana
