Haryana: कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर मंगलवार को आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में एक ऐतिहासिक और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सिर पर उठा कर मुख्य मंच तक ले जाने की पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाई। Haryana:
Read Also- Bollywood: अभिनेत्री सेलिना जेटली ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा और क्रूरता का आरोप
पंज प्यारों की अगुवाई में जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल!” की गूँज के बीच संगतों ने विनम्रता और भक्ति से भरे इस क्षण का स्वागत किया।मुख्यमंत्री द्वारा निभाई गई यह सेवा सिख परंपरा में अत्यंत सम्मान और समर्पण का प्रतीक मानी जाती है।Haryana:
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।
आज कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस का यह पवित्र समागम हमें यह स्मरण कराता है कि मानवता की रक्षा और स्वधर्म के पालन के लिए हमें सदैव तत्पर रहना… pic.twitter.com/SgSVRLqGWU
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 25, 2025
Rad Also- Haryana: PM मोदी ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
संगत की उपस्थिति में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सम्मानपूर्वक मुख्य पंडाल में लाया गया और अरदास कर के विधिवत प्रकाश किया गया। पूरे परिसर में श्रद्धा, भक्ति और शांति का वातावरण बना रहा।शहीदी दिवस के मुख्य कार्यक्रम में कीर्तन, गुरबाणी पाठ, समागम, और गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान पर आधारित विशेष प्रस्तुतियाँ भी शामिल रहीं।Haryana:
