CM Saini: हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को एक बार फिर CM नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई। भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीण जोशी के समर्थन में रोड शो के दौरान नायब सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया। हालांकि, मोबाइल नायब सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया।
Read Also: Delhi Politics: आतिशी चुनी गईं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
वहीं जैसे ही उनका काफिला NIT 86 एयर फोर्स रोड स्थित 60 फुट रोड पर पहुंचा कि तभी सुरक्षा चक्र को तोड़ते हुए अर्धनग्न होकर CM सैनी को काले झंडे दिखाए ऐसा होता देख CM की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और उसे पुलिस ने तुरंत काबू कर लिया। इससे पहले, 19 फरवरी को चंडीगढ़ में CM नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई थी। पंजाब भवन के बाहर गेट बंद होने की वजह से उनके काफिले को 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। नायब सैनी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी थे।
Read Also: Sports News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी को लगा झटका, चोट के कारण खेल से हुए बाहर
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है, ‘ये जानबूझकर नहीं किया गया। CM नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी के हाथ से मोबाइल छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया।’ हालांकि, पुलिस ने व्यक्ति की पहचान नहीं बताई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

