Haryana Crime Rate: 433 मोस्ट वांटेड, 248 गैंगस्टर और 792 अपराधी गिरफ्तार, कांग्रेस के आरोपों पर हरियाणा सरकार ने जारी किया क्राइम ग्राफ

Haryana Crime Rate- panchkoola-state,Chandigarh news,Haryana crime rate,Haryana government,Crime statistics Haryana,Bhupinder Singh Hooda,Randeep Singh Surjewala,Haryana Police STF,Cyber crime control,Womens safety Haryana,Drug mafia crackdown,Haryana news

 Haryana Crime Rate: हरियाणा सरकार ‘ज़ीरो टॉलरेंस फॉर क्राइम’ की नीति पर काम करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए सार्थक कदम उठा रही है। पिछले वर्षों की तुलना में अपराध दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, साइबर क्राइम पर नियंत्रण, नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई और गैंगस्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सरकारी प्रवक्ता ने विपक्ष द्वारा राज्य में अपराध दर को लेकर दिए गए बयानों को भ्रामक, तथ्यहीन बताते हुए कहा कि उनके द्वारा जनता में भय का माहौल पैदा करने और गुमराह करने का काम किया जा रहा है।Haryana Crime Rate

विपक्ष के नेता यदि एक बार पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2004 से 2014 तथा 2014 से 2024 के जारी किए गए तथ्यात्मक आंकड़े देख लेते तो शायद वे इस तरह की बयानबाजी नहीं करते। कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश, अपराधियों के विरुद्ध की जाए सख्त कार्रवाईHaHaryana Crime Rateryana Crime Rate:

प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बेहद गंभीर है और गत दिनों उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मजबूत और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था की मजबूती ही विकास और शांति की नींव है और इस दिशा में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।Haryana Crime Rate

Read also- Nitish Kumar Injured: ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हुए चोटिल, इंग्लैंड दौरे से बाहर होने की संभावना

मुख्यमंत्री निरंतर कानून व्यवस्था को लेकर कर समीक्षा करते हैं और समय-समय पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हैं ताकि हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।प्रवक्ता ने हरियाणा राज्य क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि वर्ष 2004—14 के बीच जघन्य अपराधों में औसतन वार्षिक वृद्धि अधिकतम 18.69 प्रतिशत रही थी, जबकि 2014 से 2024 के बीच अधिकतर मामलों में बड़ी कमी आई है, जो कांग्रेस के 10 वर्षों के समय लगातार बढ़ रहे थे ।प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2004 में हत्या के 733 मामले दर्ज हुए थे जो वर्ष 2014 में बढ़कर 1106 मामले हो गए और इस प्रकार इनमें वार्षिक वृद्धि 3.81 प्रतिशत दर्ज की गई।

वर्ष 2014 में हत्या के 1106 मामले दर्ज हुए थे, तो वर्ष 2024 में इन मामलों की संख्या घटकर 966 दर्ज हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2023 और 2024 के वार्षिक आंकड़ों की तुलना से भी स्पष्ट है कि इस प्रकार के अपराधिक मामलों में कमी आई है। डकैती के मामलों में 31.98 प्रतिशत, बलात्कार के प्रयास के मामलों में 53.82 प्रतिशत की गिरावट, छेड़छाड़/यौन उत्पीड़न के मामलों में लगभग 35 प्रतिशत, संगठित डकैती मामलों में 38.17 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में 31.97 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई।

1 जनवरी से 30 जून 2025 तक के तुलनात्मक अपराध आंकड़ों के अनुसार, 2024 की समान अवधि की तुलना में प्रमुख अपराध श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई। हत्या के मामलों में 7 प्रतिशत की गिरावट, डकैती में 30.13 प्रतिशत की कमी, झपटमारी में 11.64 प्रतिशत की गिरावट, सेंधमारी (चोरी) में 13.27 प्रतिशत की कमी, सामान्य चोरी के मामलों में 6.55 प्रतिशत की गिरावट, बलात्कार के मामलों में 26.14 प्रतिशत की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, अपहरण के मामलों में 16.67 प्रतिशत की कमी तथा छेड़छाड़/यौन उत्पीड़न के मामलों में 16.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एसटीएफ हरियाणा द्वारा संगठित अपराध और आपराधिक नेटवर्क के विरुद्ध की गई सख्त कार्रवाई

प्रवक्ता ने बताया कि संगठित अपराध और आपराधिक नेटवर्क पर बड़े प्रहार के तहत, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हरियाणा ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) के समन्वय से वर्ष 2023 से अब तक बड़ी संख्या में वांछित अपराधियों, गैंगस्टरों, गैंग सदस्यों और जघन्य अपराधों में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ हरियाणा ने वर्ष 2023 से अब तक 433 मोस्ट वांटेड (इनामी बदमाश), 248 गैंगस्टर और गैंग सदस्य व 792 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ हरियाणा द्वारा मुरथल सोनीपत में सुंदर मर्डर केस, हिसार में महिंद्रा शोरूम फायरिंग केस और हरियाणा भर में कई जघन्य अपराधों में शामिल अपराधी आशीष उर्फ लाल्लू, सन्नी खरड़ व विक्की रिढाना मुठभेड़ के दौरान मार गिराये गए थे। रोहतक में दिल्ली बाई पास के निकट शराब ठेके पर ट्रिपल मर्डर केस में शामिल अपराधी दीपक उर्फ फुर्तिला हरियाणा पुलिस के साथ मुठभेङ के दौरान मारा गया था। नारायणगढ़, अंबाला में बीएसपी नेता हरबिलास की हत्या में शामिल अपराधी सागर एस टी एफ अम्बाला के साथ मुठभेड़ के दौरान मारा गया।Haryana

यमुनानगर के खेड़ी लखा सिंह गांव में दिस्मबर 2024 के ट्रिपल मर्डर केस, शाहाबाद में शराब व्यापारी शांतनु के मर्डर तथा अन्य कई जघन्य अपराधों में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा एस टी एफ हरियाणा पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान मारा गया। वर्ष 2024 में हरियाणा पुलिस की विभिन्न गैंगो से संबन्धित अपराधियों के साथ 42 मुठभेड़ की घटनाए हुई थी जिनमें 07 कुख्यात अपराधी मारे गये थे तथा 57 अन्य अपराधी गम्भीर रुप से घायल हुए थे ।

इसी वर्ष 2025 में अब तक हरियाणा पुलिस की अपराधियों के साथ 33 मुठभेड़ की घटनाए हुइ हैं जिनमें 05 कुख्यात अपराधी मारे गये है तथा 44 अन्य अपराधी गम्भीर रुप से घायल हुए हैं । इन सभी मुठभेड़ की घटनाओं में हरियाणा पुलिस के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सशस्त्र अपराधियों का साहसिक रुप से मुकाबला किया हैं ।

Read also- Asia Cup Hockey: एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजना चाहता पाकिस्तान

एसटीएफ ने विदेशों में सक्रिय कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध भी मजबूती से मोर्चा संभाला है। एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से 83 लुक आउट सर्कुलर (LOC), 37 इन्टरपोल रेड कार्नर नोटिस (RCN), 27 इंटरपोल संदर्भ, 21 पासपोर्ट निरस्तीकरण करवाये गये हैं । इसके अलावा ऐसे 9 एसे अपराधी जो विदेश में छुपकर हरियाणा में जघन्य अपराध करवा रहे थे, उन्हें एसटीएफ हरियाणा द्वारा अब तक सफलतापूर्वक डिपोर्ट/एक्सट्राडाइट करके वापस हरियाणा लाकर विभिन्न जेलों में बंद करवाकर उनके गैंगों को नष्ट किया गया है।

इसके अलावा, कुछ अपराधी जो विदेशों में चूहों की तरह बिलों में छुपकर बैठे हैं और क्राइम कर रहे हैं, ऐसे अपराधियों को उनके बिलों से बाहर निकालकर उनका खात्मा सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ साथ उनके प्रत्यर्पण के लिए संबधित केन्द्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करके उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है। इस सिलसिले मे USA, UK, जॉर्जिया तथा ऑस्ट्रेलिया में छुपकर बैठे अपराधियों के विरुद्ध प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है

जिससे शीघ्र ही इन अपराधियों को वापस हरियाणा लाया जाएगा।प्रत्येक थाना और जिला स्तर पर निगरानी व्यवस्था को डिजिटली मजबूत किया गया है। सीसीटीवी नेटवर्क का विस्तार, महिला हेल्पलाइन, अपराध नियंत्रण कक्ष, और फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना से न्यायिक प्रक्रिया को गति मिली है।Haryana Crime Rate:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *