हरियाणा के नए DGP बने 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर, संभाला पदभार

Haryana DGP Update- 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी बन गए हैं। वे पीके अग्रवाल की जगह ली है। जो 15 अगस्त को रिटायर हो गए थे। डीजीपी के चयन को लेकर केंद्रीय लोक सेवा आयोग की बैठक 10 अगस्त को दिल्ली में हुई थी। शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा के DGP का पदभार संभाल चुके है। पद ग्रहण के समय पूर्व DGP पीके अग्रवाल मौजूद थे।

आईपीएस शत्रुजीत कपूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद है, दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हरियाणा में बड़ा चेहरा हैं। सख्त अधिकारी की छवि के चलते वह अपनी काबिलियत बिजली निगमों के चेयरमैन रहते हुए दिखा चुके हैं। गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी कपूर ने बेहतर तालमेल बनाया हुआ है।

इसमें हरियाणा की ओर से मुख्य सचिव संजीव कौशल और पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल शामिल हुए थे। उसी रात को यूपीएससी द्वारा 9 आईपीएस अधिकारियों में से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का चयन तक तीन का पैनल तैयार किया था। शुक्रवार को गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद यूपीएससी से बाईहैंड पैनल लेकर चंडीगढ़ पहुंचे। प्रक्रिया के तहत सूबे के गृह विभाग से नए डीजीपी का पैनल भेजा गया।

Haryana New DGP | शत्रुजीत सिंह कपूर होंगे हरियाणा के नए डीजीपी, पीके अग्रवाल का लिया स्थान - shatrujeet singh kapoor to be new haryana dgp

वरिष्ठता में तीसरे नंबर पर थे शत्रुजीत
डीजीपी के चयन को लेकर हरियाणा के पुरानी परंपरा को देखें तो अक्सर पैनल में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की ही डीजीपी बनने का मौका मिलता रहा है। लेकिन इस बार यह परपंरा टूटती नजर आ रही है। तीनों आईपीएस अधिकारियों में वरिष्ठता में शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर हैं, लेकिन डीजीपी के लिए उनका नाम सबसे आगे है। इसके कई कारण हैं।

Read also-ओला का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

एक तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद हैं और दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हरियाणा में बड़ा चेहरा हैं। इसके अलावा, सख्त अधिकारी की छवि के चलते वह अपनी काबिलियत बिजली निगमों के चेयरमैन रहते हुए दिखा चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी कपूर ने बेहतर तालमेल बनाया हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *