Haryana Elections 2024: चुनावी मतगणना की आ गई बारी, कांग्रेस में CM पद को लेकर हुड्डा और शैलजा ने जाहिर की दावेदारी

Haryana Assembly Elections, Haryana Assembly Elections 2024, Haryana Assembly Election News, Bhupinder Singh Hooda, Bhajanlal, Congress"

Haryana Elections 2024: हरियाणा में चुनावी रिजल्ट 8 अक्टूबर को आना है लेकिन इससे पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी जता दी है। सीएम की दावेदारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि  न मै टायर्ड हूँ ,न रिटायर्ड हूँ युवाओं को मौका देने के सवाल पर उल्टे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल पूछा है कि क्या मैं युवा नहीं हूं।

हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि चुनाव नतीजे के बाद विधायक दल की बैठक में पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री का नाम तय करेगा।एक्जिट पोल के रुझान से उत्साहित पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोग फैसला कर चुके हैं।36 बिरादरी कांग्रेस के साथ है अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।10 लोकसभा मे भी जब पिछले चुनाव हुए तो कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा था।

Read also-आज से ही इन सुपरफूड को नाश्ते में अपनाएं और अपनी सेहत को बेहतर बनाएं

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन हर जगह अच्छा रहा हैहुड्डा ने कहा कि 2014 के पहले की हमारी सरकार का काम का ग्राफ अच्छा रहा है लेकिन 2014 से 2024 तक हरियाणा हर चीज़ मे पीछे हुआ हैकिसानों की आमदनी दुगनी करने की बात हुई,लेकिन ऐसा हुआ नही,पहले न खाद पर टैक्स था,न कीटनाशक पर डीजल पर भी vat कम था लेकिन अब ऐसा नही है।

गरीब आदमी के लिए काम करेंगे।लोगो को मकान बना के देंगे।हुड्डा ने कहा कि जब पिछली बार हरियाणा में मुझे सेवा करने का मौका मिला था मेरा सीधा संदेश था,हरियाणा मे बदमाशो को संदेश या तो बदमाशी छोड़ दो,,या तो हरियाणा छोड़ दो हरियाणा चुनावी रिजल्ट से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने भी बयान दिया।दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कल रिजल्ट में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा।सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बनाने जा रही है सरकार

सीएम नायब सैनी के जीत के दावे पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी का जीत का दावा उसकी आरआरएस की ट्रेनिंग का हिस्सा है।सबने देखा है हरियाणा में कांग्रेस ने जमीन पर माहौल बनाया है।राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी का जोरदार असर रहा है सीएम फेस को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा।चुनाव परिणाम के बाद पार्टी की बैठक होगी।पार्टी किस को क्या जिम्मेदारी देगी ये उसका निर्णय होगा।वही हरियाणा चुनावी रिजल्ट से पहले कुमारी शैलजा का भी बयान सामने आया

Read also- पिता-मां की मौत के बाद सदमे से बाहर आई एक्ट्रेस, बिग-बॉस में मचाएगी धमाल

शैलजा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हरियाणा में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।मुझे उम्मीद है कि हम 60 प्लस सीटे हासिल करेंगे सीएम पद पर दावेदारी को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि फिलहाल ना में इस बारे में कुछ कह सकती हूं ना कोई और ये कह सकता है,सीएम का फैसला हाईकमान करेगा।सीएम पद पर अपनी दावेदारी को लेकर कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि इस चीज को बार बार दोहराना में नही समझती कोई नई बात है।सब चीजों का फैसला पार्टी आलाकमान करेगा।बहरहाल हरियाणा चुनाव रिजल्ट से पहले कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर आये ये बड़े बयान साफ कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर बेहद उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *