Haryana: बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलियां चली। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से तीन अवैध पिस्तौल भी बरामद हुए हैं।
Read Also: RBI जल्द लॉन्च करेगा अपना पायलट प्रोजेक्ट, अब आसानी से मिल सकेगा लोन
पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त को दिल्ली से आए एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही थी जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। हमें पता चला कि वे फिरौती लेने आया था। बाकी दो आरोपितों ने फिरौती वसूलने के दौरान पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी थी। घटना में तीनों आरोपित घायल हो गए है।आरोपितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: BJP का 12 घंटे बंगाल बंद शुरू… बढ़ाई गई सुरक्षा
दरअसल, स्वतंत्रा दिवस के अगले ही दिन यानी 16 अगस्त को दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी दीपक का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद अगले दिन उनका शव 17 अगस्त को रोहतक में बरामद हुआ था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter