हरियाणा मांगे हिसाब… MP दीपेंद्र हुड्डा ने पूछे सरकार से सवाल, प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों?

Haryana: Haryana demands accounts... MP Deependra Hooda asked questions to the government, why is there highest unemployment in the state? Rohtak mp deepender hooda, haryana mange hisab, haryana congress, haryana election 2024, haryana news, hissar news, haryana bjp, haryana govt, haryana politics, Hisar News in Hindi, Latest Hisar News in Hindi, Hisar Hindi Samachar, #rohtak, #rohtaknews, #deependerhooda, #haryana, #haryananews, #HaryanaCongress, #hisar, #NayabSaini, #BJPGovernment, #HaryanaCongress, #HaryanaBJP, #HaryanaAssembly-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है, उन्होंने पूछा कि देश भर में हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? हरियाणा में सबसे अधिक अपराध क्यों होते हैं? हरियाणा में पंजाब की तुलना में अधिक नशा क्यों होती है? वर्तमान सरकार ने राज्य के हर वर्ग का अपमान क्यों किया? हरियाणा को विकास की पटरी से क्यों निकाला गया? हरियाणा भाजपा सरकार ने अभी तक इन प्रश्नों सहित मेरे पंद्रह सलावों का जवाब नहीं दिया है।

Read Also: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां की फैक्ट्री सील, प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर कार्रवाई

दरअसल, आज यानी शुक्रवार 19 जुलाई को हिसार के हांसी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे। यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता वर्तमान भाजपा सरकार से उत्तर मांग रही है लेकिन सरकार कोई उत्तर नहीं दे रही है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा मांगे अभियान के बारे में सरकार से पूछा जा रहा है क्योंकि हरियाणा की जनता पिछले दस वर्षों का हिसाब मांग रही है। भाजपा में जब से हमने यह अभियान शुरू किया है तब से बहुत घबराहट है लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। भाजपा ने हमारे पंद्रह प्रश्नों में से किसी का भी उत्तर नहीं दिया है।

Read Also:आस्था और श्रद्धा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए- CM पुष्कर सिंह धामी

बता दें, कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाया है, जो हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पिछले दस वर्षों का विवरण मांगा जा रहा है। इस अभियान के तहत कांग्रेस भाजपा की सैन्य सरकार को घेर रही है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार ने राज्य की जनता को गुमराह करके दो बार सत्ता हासिल की है लेकिन लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *