आजादी बनी जान की आफत… दिन-दहाड़े बदमाशों ने की दो युवकों पर फायरिंग

Haryana: Independence became a threat to life... miscreants fired on two youth in broad daylight, Independence Day, Independence Day Rewari, Rewari Crime, Rewari Crime News, Rewari Attempt to Murder, #IndependenceDay, #independenceday2024, #rewari, #haryana, #HaryanaNews, #Haryanacrime, #MurderCase, #crimestop, #policeman, #police, #haryanapolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने इसकी एक झलक भी दिखाई। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने का वादा किया, लेकिन बेखौफ बाइक सवारों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दे दी। दिन-दहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। रिपोर्टों के अनुसार, गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हुई है और वे वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए।

Read Also: देहरादून में कैप्टन दीपक सिंह को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

बताया जा रहा है कि तीन युवा फायरिंग की है। बदमाश ने गोली मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायलों को गोकलगढ़ से यशपाल और सोनू बताया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव में तीन आरोपियों ने बाइक पर दो युवकों को गोली मार दी। दोनों युवा इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और दोषियों की तलाश कर रही है।

Read Also: JP Nadda:जेपी नड्डा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BJP मुख्यालय में फहराया तिरंगा, कई बड़े नेता रहें मौजूद

पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखने की भी अपील की है। युवक ने बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर बैठा था जब बदमाशों की गोली लगी। उसने बताया कि इसी दौरान तीन युवकों ने बाइक पर आकर गोली चला दी। नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दो घायल गोकलगढ़ से आए हैं: यशपाल और सोनू। डॉक्टर ने कहा कि दोनों को गोली मारने की इंजरी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *