कुमारी शैलजा ने की राहुल और सोनिया से मुलाकात, मिलकर काम करने की कही बात

Haryana: Kumari Shailja met Rahul and Sonia, talked about working together, panchkoola-state,Haryana news, Haryana hindi news, Haryana Poitics, Haryana Poitics Hindi, Haryana News hindi, haryana election 2024, haryana vidhan sabha election 2024, haryana vidhan sabha election, Udai Bhan, Udai Bhan Congress, Udai Bhan haryana, kumari selja, kumari selja with Sonia Gandhi, Sonia Gandhi news, Sonia Gandhi, haryana congress,Haryana news, #panchkula, #haryana, #haryananews, #kumarishailja, #RahulGandhi, #SoniaGandhi, #Congress, #HaryanaCongress, #HaryanaBJP, #BJPGovernment, #kiranchaudhary, #assembly, #LokSabhaElection2024, #Politics, #PoliticalNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की है। कुमारी शैलजा की कांग्रेस आलाकमान से यह मुलाकात कल हुई। ये मुलाकात चुनावी मंथन बैठक के ठीक-एक दिन बाद हुई है।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा ने हरियाणा को लेकर कहा कि मैने पहले भी कहा था सबको मिलकर काम करना पड़ेगा।

Read Also: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का PM मोदी करेंगे नेतृत्व, 6000 विशेष अतिथि हो सकते हैं शामिल

दरअसल कांग्रेस की कल हुई चुनावी रणनीति बैठक में ख़बर है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा के बीच जबरदस्त विवाद हुआ था। खबरों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष पर पक्षपात का सीधा आरोप लगाया गया। राज्य में पार्टी बैठक में सिर्फ एक पक्ष के लोगों को बुलाने और तरजीह देने का सीधा आरोप लगाया गया। इस बैठक के बाद हरियाणा प्रभारी और अध्यक्ष सफाई देने संगठन महासचिव के कमरे में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक संगठन महासचिव ने भी प्रदेश अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा की ये पहली बार शिकायत नहीं आई है। प्रदेश प्रभारी से कहा गया की दूसरे पक्ष की शिकायतों का समाधान तुरंत किया जाए और जल्द सामंजस्य स्थापित कर उन्हें रिपोर्ट दी जाये।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीती थी। इनमें से 4 सीटों पर सीधे हुड्डा गुट का दबदबा है। वहीं कुमारी शैलजा भी सिरसा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आत्मविश्वास में है। हरियाणा में चर्चित एसआरके गुट, किरण चौधरी के बीजेपी में जाने के बाद टूट चुका है। इससे पहले खबरें आई थी कि रणदीप सुरजेवाला भी प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के रवैये को लेकर नाराजगी जता चुके हैं यहां तक कि वह प्रभारी का फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

Read Also: Partition Horrors Remembrance Day: विभाजन विभीषिका के पीड़ितों को PM ने दी श्रद्धांजलि, जानें क्यों मनाते हैं ये दिवस ?

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की ताजा गुटबाजी की असल वजह विधानसभा टिकटों पर दबदबा बनाने को लेकर है। हरियाणा का हर बड़ा नेता अपनी पसंद के उम्मीदवारों को टिकट दिलाने की जोरदार पैरवी कर रहा है। फिलहाल कुमारी शैलजा ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर ताजा हालात को लेकर अपनी बात रखी है और अब प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के अगले रुख का राजनीतिक इंतजार किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *