Capt Ajay Yadav quits Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने गुरुवार को अपने साथ खराब बर्ताव का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी।उन्होंने कहा कि वो पार्टी छोड़ रहे हैं और एआईसीसी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं।यादव ने कहा कि वो “सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद, अपने साथ हो रहे खराब व्यवहार की वजह से” पार्टी हाईकमान से निराश हैं।
Read Also: हरियाणा में BJP सरकार: पंचकूला में आज होगी नायब सिंह सैनी की ताजपोशी, ये है संभावित मंत्रिमंडल
यादव ने एक्स पर लिखा, “मैंने एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी को भेज दिया है। @kharge @RahulGandhi @SoniaGandhiiINC।”
यादव ने एक्स पर लिखा, “इस्तीफा देने का ये फैसला बहुत मुश्किल कठिन था, क्योंकि मेरे परिवार का 70 साल से जुड़ाव था, क्योंकि मेरे पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने थे और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा, लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरे साथ पार्टी हाईकमान की तरफ से किए गए खराब व्यवहार से मैं निराश हूं। @kharge @RahulGandhi @SoniaGandhiiINC।”