Haryana: हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार 17 मार्च को ये जानकारी दी।
Read Also: हिंसा के बाद नागपुर में हालात बेकाबू, प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
बता दें रविवार 16 मार्च को छतेहरा गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि राकेश ने पुलिस को बताया कि उसके मौसेरे भाई निकू की हत्या कर दी गई है। मामले में निकू के पिता रणवीर और उसके नौकर अमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Read Also: Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर में जारी हिंसा के बीच निषेधाज्ञा लागू
पुलिस ने कहा कि हमें मौके पर खून बिखरा हुआ मिला। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई और फिर किसी हथियार से उसकी गर्दन काट दी गई। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि हमने श्मशान घाट से राख और हड्डियां बरामद की हैं। आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।