रोहतक( रिपोर्ट- देवेंद्र शर्मा) : महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (Balraj Kundu) के घर पर इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid) पड़ी है । रोहतक के सेक्टर 14 स्थित घर पर ये कार्रवाई चल रही है।
बताया जा रहा है कि कुंडू के दिल्ली और गुड़गांव स्थित कार्यालय पर भी रेड मारी गई है जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। इसके अलावा हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में भी महम के विधायक बलराज कुंडू के ससुर के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। जहां एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारी पहुंचे हैं और फिलहाल इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है ।
ALSO READ – पीएम मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
जानकारी के अनुसार बलराज के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी है वही उनके ससुराल में जहां उनके ससुर की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और उनकी सास ही रहती है वहां आयकर विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है । बता दें जांच विभाग की यह टीम जालंधर व गुरुग्राम की बताई जा रही हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

