आशा वर्करों की हड़ताल जारी रही,28 अगस्त को 20 हजार आशा वर्कर करेगी चंडीगढ़ कूच

Haryana News –आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर बकाया मांगो के लिए जारी आशा वर्करों की हड़ताल 18वे दिन भी जारी रही। आशा कर्मीयों ने उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर शहीद चन्द्र शेखर आजाद चोक तक प्रदर्शन करके हरियाणा सरकार की महिला विरोधी रूख की आलोचना की। आज की हड़ताल व सभा की अध्यक्षता परगी लोहारू व इन्द्रवती मिरान ने सयुक्त रूप से कि व संचालन सुशीला भिवानी व सुमन बहल ने किया..Haryana News 
भिवानी जिला उपायुक्त कार्यालय पर 18वे दिन की हड़ताल पर बैठी सैकड़ो आशा वर्करों को संबोधित करते हुए सीटू नेता व यूनियन नेत्री ने कहा हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार आशा कर्मीयों के आन्दोलन के साथ दुश्मनी निकाल रही हैं। समाज के गरीब तबके से आने वाली 20000 आशा वर्कर्स अपनी बकाया मांगो को लेकर पिछले 18 दिन से हड़ताल पर है।

Read also –चंद्रयान-3वैज्ञानिकों की टीम में ट्रक ड्राइवर की बेटी, घर में छा गई खुशी

आशा कर्मीयों के प्रतिनिधि मड़ल से शांतिपूर्ण तरिके से बातचीत करके समस्या का समाधान करने की बजाये आन्दोलन को लम्बा खिचकर तोड़ना चाहती है। उन्होने बताया की हरियाणा सरकार ने ही आशा कर्मीयों के साथ 2018 में समझौता किया था जिसको हरियाणा सरकार तोड रही है।
पिछले पांच साल से आशा कर्मीयों के वेतन में कोई बढौतरी नही की गई है जबकि सरकारी आकड़ों के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं के दामों में कई गुणा बढौतरी हो चुकी है। आशा कर्मीयों पर लगातार ऑनलाईन काम व अन्य तरह के कामों का दबाव बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा सरकार व प्रशासन वेतन और प्रोत्साहन राशियों में बढौतरी किये बैगर पुराने वेतन पर ही काम लेना चाहती है। जबकि मंत्री व विधायक आये दिन अपने वेतन व भत्तों में बढौतरी कर लेते है। हरियाणा सरकार ने ही कोरोना काल में आशाओं को कोरोना वारियर्स कहा था जिनकी वजह से दुनिया भर में सरकार की वाह-वाही हुई थी।

Read also –भक्त ने भगवान के साथ किया करोड़ों का धोखा

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग मिलकर आशा वर्करों का मानसिक और आर्थिक शोषण कर रहे हैं। बार बार आस्वासन देने के बाद 2018 में हुए समझौते को लागू नही किया जा रहा है। जब मजबूरी में आशा वर्कर्स हडताल पर जाने के लिए मजबूर हुई है। उन्होने दो टूक शब्दों में कहा कि जल्द से जल्द सरकार आशा वर्करों की मांगे का समाधान करके स्वास्थ्य विभाग के कार्यो को सुचारू रूप से चलवाने का काम करे, हरियाणा सरकार को सदबुद्वि लेने की कही। उन्होने विपक्षी पार्टीयों के विधायकों व नेताओं से भी आशा कर्मीयों की मागों को विधानसभा में उठाने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *