Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित अंत्योदय मेला में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत।सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया संबोधन। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हुआ मेले का आयोजन।
आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी का मार्गदर्शन प्राप्त करने के उपरांत सोनीपत की ऐतिहासिक धरती पर अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित “अंत्योदय मेले” में शामिल हुआ। माननीय प्रधानमंत्री जी ने हरियाणा के सभी परिवारजनों को राम-राम भेजी है।
योजना के… pic.twitter.com/zgL072NGSR
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 11, 2025
Read Also: 3.59 करोड़ के बंद नोट चलाने की कोशिश में थे बदमाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री बोले इस योजना के दूसरे चरण में आयोजित किए गए मेले का सोनीपत की ऐतिहासिक भूमि पर उद्घाटन करते हुए हो रही है गर्व की अनुभूति।मुख्यमंत्री सैनी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन में पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति का उत्थान ही हमारी सरकार का संकल्प । Haryana News
Read Also: अभिनेत्री आलिया भट्ट को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से नवाजा गया
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का पहला चरण वर्ष 2021 में शुरू हुआ था। यह योजना गरीब परिवारों को सामान अवसर, कौशल विकास, रोजगार और जीवन स्तर में सुधार लाने की एक समग्र पहल है। Haryana News:
पहले चरण में कुल 166 स्थलों पर किया गया था मेलों का आयोजन। हमारी सरकार ने प्रदेश की बहनों के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना भी शुरू की है।लाडो लक्ष्मी योजना की दो किस्ते जारी की जा चुकी है।सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा हमारी सरकार का संकल्प। आज 509 गरीब परिवारों को भी मकान देने का किया जाएगा काम। हमारी सरकार गरीबों के सशक्तिकरण और मजबूती के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है। Haryana News:
