Rewari News: रेवाड़ी से सनसनीखेज मामला सामने आया।रेवाड़ी में क्लिनिक चलाने वाला एक डॉक्टर फेसबुक पर 35 मिनट का वीडियो डालकर लापता हो गया। वह अपना मोबाइल और गाड़ी भी क्लिनिक पर ही छोड़ गया। वीडियो में उसने कहा है कि पत्नियां अब सिर्फ पैसे के लिए होती है। उसने लव कम अरेंज मैरिज की थी।
Read also- Jharkhand News: झारखंड में सुरक्षाबलों की मिली बड़ी सफलता, 8 नक्सलवादी ढेर
मगर, पत्नी ने रोहतक से घर छुड़वा दिया। वह पत्नी के साथ नारनौल में रहने लगा। यहां भी उसकी सास मेरे घर में दखलअंदाजी करती रही। दोस्तों ने भी मुझे खूब लूटा। मैंने मरने की भी कोशिश की, लेकिन सुसाइड नहीं कर सका। मेरे जीवन में अब कुछ नहीं बचा, पूरी तरह से टूट चुका हूं।
Read also-West Bengal: सीने में दर्द की शिकायत के बाद राज्यपाल CV Ananda Bose अस्पताल में भर्ती, CM ने जाना हाल-चाल
उसने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग की है कि पुरुषों के लिए भी प्रताड़ना को लेकर कोई कानून होना चाहिए। डॉक्टर ने 17 अप्रैल की शाम 6 बजकर 9 मिनट पर यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है। वहीं डॉक्टर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रेवाड़ी के माडल टाउन थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पत्नी डाक्टर सुचिता ने इस मामले को लेकर क्या कहा, वह सुनिए आप।