शादी के झांसे में फंसाकर किया प्रेग्नेंट फिर फरार, आरोपी गिरफ्तार

Haryana News: Pregnant woman lured into marriage and then absconds, accused arrested, Health deteriorated due to abortion, boyfriend ran away, away, caught by police, abortion, deteriorated, health, boyfriend, deteriorated due to abortion, Rewari Crime News in Hindi, Latest Rewari Crime News in Hindi, When woman's health deteriorated due to abortion, she ran away Lover, caught by police, rape on the pretext of marriage, lover, lover ran away, condition deteriorated, lover ran away, rape, #health, #abortionishealthcare, #boyfriend, #girlfriend, #liveinrelationship, #relationships, #divorce, #Rapecase, #intimacy, #haryana, #HaryanaNews, #rewadhi, #CrimeNews, #policeman, #haryanapolice-youtue-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, crime news in hindi, haryana news in hindi

Haryana News: रेवाड़ी के थाना शहर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महिला को शादी के झांसे में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला गर्भवती हो गई और उसकी तबीयत बिगड़ी तो आरोपी उसे छोड़कर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also: एक्टर ताहा शाह बदुशा ने मीडिया और फैन के साथ मनाया जन्मदिन

दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव में रहने वाली एक महिला शहर के एक अस्पताल में नर्स थी। उसका उसके पति के साथ तलाक की बात चल रही थी। अस्पताल के पास की एक जूस का दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति को जब महिला के बारे में पता चला तो उसने महिला को झूठे वादे करने शुरू दिए कि महिला के पति से तलाक होने पर वो महिला से शादी कर लेगा। 2021 से वह महिला की सहमति से उसके साथ रहने लगा। उसने इस दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। 2023 में उसने लिव इन में रहने के कागजात भी बनाए और उसके साथ शादी का झांसा देते हुए संबंध बनाता रहा। लेकिन इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई, इस बात की जानकारी मिलते ही धोखे से महिला को आरोपी ने गर्भपात कराने के लिए को दवा खिला दी। जिससे महिला की तबीयत खराब हो गई।

Read Also: Uttar Pradesh by-Election: गाजियाबाद में भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी तबीयत खराब होने पर आरोपी वहां से मौके से फरार हो गया और कहीं और जाकर रहने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे चार साल तक धोखे में रखकर गलत काम किया। पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करके जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *