Haryana News: हरियाणा में BJP पर बिफरे रणदीप सुरजेवाला, बोले- हिसार एयरपोर्ट कांग्रेस की देन

Randeep Surjewala: कांग्रेस के राजयसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला नरवाना मार्कटिंग बोर्ड से रिटायर्ड कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा के निवास पर पहुंचे । जहाँ कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से स्वागत किया । सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई की सरकार है इसमें अफसरसाही हावी है । सुरजेवाला ने कहा हिसार एयरपोर्ट कांग्रेस की देन है । सुरजेवाला ने इससे पूर्व नरवाना के हुड्डा ग्राउंड में सविधान बचाओ रैली को भी सम्बोधित किया था ।

Read also-Haryana News: कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया अपनी ही पार्टी से नाखुश, वजह जान चौंक जाएंगे आप

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने गुजरात अधिवेशन हुई चर्चा पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी ,रूढ़िवादिता ने देश को बांध दिया है देश की अर्थव्यवस्था गर्त की स्थिति में है । बीजेपी सरकार को महंगाई बढ़ाने की सरकार बताते हुए कहा कि 15 दिनों में टोल वृद्धि कर दी गयी, बिज़ली के दाम बढ़ा दिए गए, पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए गए,रसाई गैस सिलेंडर के 50 रुपए बढ़ा कर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है 60 हज़ार करोड़ का बोझ डाल दिया गरीब जनता पर ।ये सरकार वसूली सरकार है। इन मुद्दों के खिलाफ अधिवेशन में जनांदोलन की तैयारी का आहवान किया गया ।

Read also-Haryana News: रेवाड़ी में डॉक्टर का झलका दर्द, FB पर VIDEO डालकर बयां किया दर्द

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा संगठन के बारे में टिपणी नही करूँगा इनके बारे में हमारे प्रभारी बीके हरिप्रसाद जी करेगे, सबसे मन्थना की जा रही है ।सुरजेवाला ने कहा आज सबसे बड़ी समस्या मंडियों में किसानों के पीले सोने की है , खेतों में आग की चिंगारी लग कर जल रहा है, बारिश आने पर मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा है ,वहाँ नष्ट हो रहा है। किसान,मजदूर मुसीबत में है, सरकार ने बारदाने का इंतज़ाम नही किया,उठान का इंतज़ाम नही किया,खरीद का इंतज़ाम नही किया ।

किसान जगह खाली न होने पर बाहर फसल डालता है तो उसके चालान हो रहे है। इस सरकार से आढ़ती, किसान,मजदूर सब परेशान है ।सरकार में अफरा तफरी का माहौल है, नीचे फसले जलती रहती है मुख्यमंत्री नायब सैनी हेलीकॉप्टर से उपर से निकल जाते है । फूड सप्लाई मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें काम की जानकारी ही नही है, अफसरसाही पूरी तरफ हावी है,भरस्टाचार यौवन पर है और लोग त्राहि त्राहि कर रहे है।

सुरजेवाला ने हिसार एयरपोर्ट का श्रेय कांग्रेस सरकार को देते हुए कहा कि ये तो कांग्रेस के समय मे बन गया था , वही एयरपोर्ट पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि 15 हज़ार करोड़ की जमीन हरियाणा के लोगो की कब्जा ली, मालिकाना हक केंद्र सरकार को दे दिया आख़िर क्यो ? क्या हरियाणा की जमीन मुफ्त में बांटने को है ।
एयरपोर्ट से 6 उड़ाने उड़ेगी, सरकार में अग्र्रीमेंट किया कि जो लॉस होगा हरियाणा सरकार देगी आखिर क्यों ? हरियाणा के लाखों बीपीएल परिवार बस में बैठने को मोहताज है , हवाई जहाज में कैसे बैठेगे ? उनका टोटा हरियाणा सरकार के खजाने से क्यो दिया जाए।सुरजेवाला ने कहा ये कार्गो एरपोर्ट बनना था,जिससे उधोगों को फायदा मिलता लेकिन प्रधानमंत्री आए घोषणा करके ही नही गए।इस एयरपोर्ट पर रात को लैंडिंग ही नही है,दीवारे टूटी हुई है पशु पक्षी आगे आने से कोई हादसा हो गया तो जिमेदार कौन होगा ?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *