करना होगा सिर्फ ये काम… सरकार देगी किसानों को लाखों का इनाम

Reward to Farmers of Haryana: Only this work will have to be done... Government will give reward of lakhs to farmers, haryana news, Haryana government, Haryana Parali Scheme 2024, stubble burning, haryana farmers, Haryana government schemes, government schemes for farmers, Haryana Parali Scheme, haryana pollution, delhi pollution, haryana hindi news, haryana news in hindi, hindi news, breaking news, #haryana, #HaryanaNews, #Government, #HaryanaGovernment, #parali, #farmer, #farmers, #gifts, #BreakingNews, #LatestNews, #Politics, #NayabSinghSaini, #NayabSaini, #crops, #Fatehabad, #FatehabadNews

Haryana News: हरियाणा में किसानों द्वारा खेतों में जलाए जा रहे पराली को रोकने के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत हुई है। फतेहाबाद डीसी ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके तहत अब जागरुकता वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को ऐसा न करने के लिए जागरुक करेगी।

वीडियो जागरुता वैन

दरअसल, हर साल किसान अपने खेतों में धान के अवशेषों यानी पराली को जला देते हैं, जिससे परेशान होकर प्रशासन ने ये कदम उठाया है। सरकार और प्रशासन किसानों से ऐसा न करने की अपिल कर रहे हैं लेकिन अब भी खेतों में पराली जलाने का सिलसिला जारी है। जिसे देखते हुए अब प्रशासन ने वीडियो जागरुता वैन को गांव-गांव भेजने का फैसला किया है। जो गांव-गांव जाकर किसानों को पराली जलने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे और सरकार द्वारा शुरू की गई पराली प्रबंधन योजनाओं को भी बताएंगे।

डीसी मनदीप कौर ने दिखाई हरी झंडी

बता दें, मंगलवार यानी की आज 15 अक्टूबर को फतेहाबाद के डीसी मनदीप कौर ने दो वैनों को हरी झंडी दिखाकर लघु सचिवालय से रवाना किया। DC मनदीप कौर ने कहा कि शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसानों पराली न जलाएं, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे। उन्होनें कहा कि सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। यदि किसान अपनी धान की पराली नहीं जलाता तो सरकार उन्हें प्रति एकड़ एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देती है।

Read Also: वायनाड लोकसभा सीट के लिए उप-चुनाव की घोषणा, जानें कब होगी वोटिंग

किसानों को मिलेगा उचित इनाम

साथ ही एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि ऐसे गांवों को दी जाती है जहां पराली जलाने की कोई शिकायत नहीं हुई है। उनका कहना था कि पराली जलाने के मामलों में पिछले कुछ वर्षों में बहुत कमी आई है लेकिन पराली कहीं भी न जले और उचित प्रबंधन हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे पराली प्रबंधन के तरीकों को अपनाकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *