समाधान शिविर का आज तीसरा दिन, अब तक दर्ज हो चुकी हैं 98 शिकायतें

Haryana News: Today is the third day of Samadhan Camp, 98 complaints have been registered so far. Haryana crime, crime news, haryana police, haryana crime rate, haryana police fir, haryana police news, haryana crime news, crime in city, police registers case, bharatiya nyaya sanhita, Yamuna Nagar News in Hindi, Latest Yamuna Nagar News in Hindi, Yamuna Nagar Hindi Samachar, #haryana, #HaryanaNews, #CrimeNews, #haryanapolice, #Yamunanagar

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर नगर निगम कार्यालाय में समाधान शिविर चलाया जा रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है। आज समाधान के लिए 43 शिकायतें आईं और उनमें से 4 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। साथ ही बाकी के 39 शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। यमुनानगर के साथ ही जगाधरी में भी नगर निगम कार्यक्रम में तीन शिकायतें आईं, जिसने समाधान के लिए भी अधिकारी एक्टिव हो गए हैं।

Read Also: Diwali: कुम्हारों के चाक की रफ्तार हुई तेज, मिट्टी का बर्तनों की बढ़ी मांग

बता दें, अब तक इस समाधान शिविर में कुल 98 शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें से 90% तो शिकायतें तो केवल प्रॉपर्टी आईडी को लेकर हैं। इस सभी शिकायतों के समाधान के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने शिकायतों के संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उनके समाधान के निर्देष दिए हैं। उनका कहना है कि नगर निगम के वार्ड 1 से 7 के निवासियों की शिकायतें जगाधरी नगर निगम कार्यालय में सुनवाई जाती हैं, जबकि वार्ड 8 से 22 के निवासियों की शिकायतें यमुनानगर के शहीद भगत सिंह चौक में सुनवाई जाती हैं।

Read Also: DANA CYCLONE: ओडिशा वन विभाग ने जंगली जानवरों को बचाने के लिए आठ टीमें कीं तैनात

रजिस्ट्री, आधार कार्ड, परिवार आईडी, संपत्ति आईडी से लिंक मोबाइल नंबर और अन्य दस्तावेजों को साथ लाने के निर्देश प्रॉपर्टी धारकों को दिए गए हैं ताकि कोई गलती न हो सके। शिविर में स्वामित्व योजना, स्ट्रीट लाइट, डेवलपमेंट चार्ज, टैक्स, सफाई और अन्य निगम संबंधी मुद्दे भी हल किए जा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *