चंडीगढ़ : सुखना लेक पर चल रही तीन दिवसीय 10वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप में हरियाणा ने बाजी मार ली। हरियाणा ने 8 गोल्ड और एक सिल्वर के साथ पहला स्थान पाया, जबकि पंजाब एक गोल्ड, 7 सिल्वर जीतकर दूसरे स्थान पर रहा। दिल्ली को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। दिल्ली के खिलाड़ी एक सिल्वर और दो कांस्य ही जीत पाए। इन सभी विजेता टीमों को ड्रैगन बोट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने पुरस्कृत किया। विनोद शर्मा ने ड्रैगन बोट के प्रति युवाओं में बढ़ रही रुचि पर प्रसन्नता जाहिर की और खिलाड़ियों व खेल प्रबंधन में लगे महासंघ के पदाधिकारियों की सराहना की।
विनोद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से उत्साह के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, उससे ज्यादा बढ़कर प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का जोश देखने को मिला। पुरुष और महिला वर्ग की सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और खेल को खेल की भावना से खेला। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता कराई जाएंगी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार आदि सहित 16 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
जिसमें पुरुषों के 500 मीटर ड्रैगन बोट इवेंट में हरियाणा की टीम ने 2.44.23 सेकेंड में रेस को पूरा कर 10वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया। सुखना लेक पर खेली गई चैंपियनशिप में पंजाब ने दूसरा और दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि वुमेंस वर्ग के इसी इवेंट में हरियाणा टीम ने 3.00.51 सेकेंड में पूरा कर पहला, पंजाब ने दूसरा और हिमाचल ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों के 1000 मीटर इवेंट में हरियाणा ने 5.39.22 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान, पंजाब ने दूसरा और दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश ने दो-दो सिल्वर जीते, जबकि बिहार ने एक सिल्वर जीता।
Read also: कृषि मंत्री जेपी दलाल का दावा, डूबते जहाज से छलांग लगाकर भाजपा में आने को तैयार हैं कांग्रेस के बड़े नेता
ड्रैगन बोट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने समापन समारोह में अपने संबोधन में बताया कि जल्दी ही जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पांडिचेरी में आयोजित की जाएगी और फेडरेशन कप दिल्ली में आयोजित करवाया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब ड्रैगन बोट एसोसिएशन की आयोजक सचिव श्रीमती कृष्णा कंबोज, प्रेसिडेंट संदीप कुमार, ड्रैगन बोट फेडरेशन कोषाध्यक्ष ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष महेंद्र कंबोज, उपाध्यक्ष राजकमल, टेक्निकल डायरेक्टर चमन लाल, चैम्पियनशिप के जज संदीप कुमार तथा अनेक राज्यों से फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

