Haryana Vidhan Sabha: स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का ऐलान, जानें किसने संभाला पदभार

Haryana Vidhan Sabha

Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा में आज 15वीं विधानसभा सत्र का आगाज हुआ। सैनी सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले सत्र में सभी 90 विधायकों ने शपथ ली है, वहीं विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव किया गया। स्पीकर के लिए सर्वसम्मति से हरविंदर कल्याण के नाम पर मुहर लगी। इसके साथ ही डिप्टी स्पीकर के लिए कृष्ण मिड्ढा को चुना गया।

Read Also: अमरोहा में तीन अज्ञात लोगों ने स्कूल बस पर की फायरिंग, बच्चों की निकली चीख

CM  ने दी विधानसभा स्पीकर को बधाई

विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha) में स्पीकर के नाम का चुनाव किया गया। जिसमें हरविंदर कल्याण का नाम सामने आया। करनाल के घरौंडा शहर से विधायक हरविंदर कल्याण ने कुर्सी ग्रहण करते हुए अपना पदभार संभाल लिया है। इनके नाम का प्रस्ताव CM सैनी ने रखा जिसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें चुन लिया गया। BJP की इस विधायक ने हैट्रिक जीत हासिल की। इस बार 87236 मतों से जीतकर ये लगातार घरौंडा सीट से तीसरी बार विधायक बने।

CM सैनी ने सोशल मीडिया के जरिए इन्हें बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में हम सब ने हरियाणा की 15वीं विधानसभा के लिए हरविंदर कल्याण आप को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना है इसके लिए मैं आपको अपनी ओर से समूचे सदन की ओर से तथा BJP की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। मेरा विश्वास है कि आप अपने विस्तृत अनुभव, अनूठी कार्यशैली और नम्रता तथा विवेक जैसे आपके अद्भुत व्यक्तित्व के अनेक गुणों से अध्यक्ष पद की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Read Also: Maharashtra: बारामती सीट पर होगा ‘चाचा बनाम भतीजे’ का मुकाबला, NCP ने दिया युगेंद्र पवार को टिकट

कौन बने हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ?

विधानसभा (Vidhan Sabha) स्पीकर के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर को भी चुना गया। जिसके लिए कृष्ण मिड्ढा के नाम पर मुहर लगी। कृष्ण लाल पंवार ने इनके नाम का प्रस्ताव रखा। जाट लैंड कहे जाने वाले जींद से ये तीन बार विधायक रह चुके हैं। डिप्टी स्पीकर बनने के बाद CM समेत अन्य विधायकों ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *