Haryana: लोगों की जिंदगी में परेशानियां इतनी बोझ बनने लगी हैं कि लोग अपनी जान देने में भी नहीं कतराते हैं। या यूं कहें की किसी की जरा सी लापरवाही किसी की जान ले लेती है। ऐसा ही कुछ हरियाणा के सोनिपत में भी हुआ है, जहां एक लाइनमैन ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली और पीछे छोड़ गया अपने परिवारजन के लिए जीवन भर का दुख।
Read Also: PM मोदी ने की मलेशियाई PM इब्राहिम से मुलाकात, खास मुद्दों पर हुई चर्चा
दरअसल, सोनीपत में बिजली विभाग में लाइनमैन कर्मचारी ने पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी, जिससे सनसनी फैल गई। मरने वाले अजीत राठी सोनीपत का निवासी था। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के नाम भी एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें अपने एसडीओ विक्की गहलावत पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया गया है। यही कारण है कि उसने ये कदम उठाया। सोनीपत पुलिस ने अब मामले की सख्त जांच शुरू की है।
Read Also: राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया हरित परिवर्तन के लिए अहम खनिजों पर ज्यादा ध्यान देने पर जोर
बिजली विभाग में अजीत लाइनमैन था। मंगलवार 20 अगस्त को सोनीपत से गुजरने वाली ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि विक्की गहलावत उसे लंबे समय से मानसिक रूप से पीड़ित कर रहे हैं। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
