(अंकित ठाकुर): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी ने राहुल गांधी द्वारा RSS को लेकर की टिप्पणी को ग़लत बताते हुए कहा है कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, राहुल को लॉंच नहीं कर पाएगी। साथ ही कहा कि जनता को फ़्री के नारे देकर सत्ता पाने वाले से सावधान रहना चाहिए। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। इस दौरान वो मीडिया से भी मुख़ातिब हुए और राहुल गांधी से लेकर पंजाब, हिमाचल व बिहार सरकार पर हमला बोला। साथ ही गन्ने के रेट बढ़ाने से लेकर किरण चौधरी को कमजोर करने के लिए तोशाम में की जा रही रैली की जानकारी दी।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राहुल गांधी ने हरियाणा में आकर RSS को 21वीं सदी का कौरव कहना ठिक भाषा नहीं। क्योंकि RSS तो राजनीति से दूर रह कर समाज, राष्ट्र व हिन्दुत्व को आगे बढ़ाने वाला संगठन है। वहीं राहुल की यात्रा के समापन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सभी विपक्षी पार्टियों को दिए निमंत्रण पर कहा कि कांग्रेस कितने भी प्रपंच कर ले, पर राहुल गांधी को लॉंच नहीं कर पाएगी। क्योंकि जनता ने परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया है।
वहीं बिहार के बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज होने पर कटाक्ष किया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा को रणभूमि बनाकर बदनाम करने वाले उदार होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मंडी, भाव, ख़रीद, मुआवज़े व बिना का सिस्टम सबसे बेहतर है। इसके साथ ही हिमाचल सरकार द्वारा डीज़ल के रेट बढ़ाने पर हिमाचल व पंजाब सरकार पर पलटवार कर कहा कि जनता को समझना चाहिए कि ये फ़्री का नारा देने वाले ना देश व ना प्रदेश हित में हैं। उन्होंने कहा कि फ़्री का नारा देने वाले जेब से कुछ नहीं देते, वो तरह तरह के टैक्स से वसूली करते हैं।
Read also: अम्बाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज द्वारा लगाया जनता दरबार
कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण चौधरी के गढ़ में जेपी दलाल पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में कल बड़ी रैली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रैली में हरियाणा बीजेपी के प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता आएँगे। जेपी दलाल ने दावा किया कि इस बार तोशाम में कमल का फूल खिलेगा। जेपी दलाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा कर बिहार से लेकर पंजाब व हिमाचल की सरकारों पर निशाना साधा है। साथ ही कहा है कि गन्ने के रेट को लेकर बनी कमेटी किसानों के हक़ में फ़ैसला लेगी। ऐसे में तय है कि किसका भला हो या ना हो, पर ये तय है कि पक्ष और विपक्ष 24 के चुनावों को लेकर वार पलटवार का कोई मौक़ा नहीं गवाना चाहते।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

 
			
 
	 
						 
						