Anti Corruption Bureau– हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन महासंघ लिमिटेड (हैफेड) के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को करनाल में 4.60 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने कहा कि अधिकारी बिल पास करने के लिए कमीशन के रूप में रिश्वत मांग रहे थे।”..Anti Corruption Bureau
एसीबी की टीम ने हैफेड के महाप्रबंधक प्रदीप, मैनेजर धर्मबीर और अकाउंटेंट विजय समेत तीन आरोपितों को 4.60 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। प्रदीप और धर्मबीर की गाड़ियों की तलाशी लेने पर एसीबी टीम को 7.92 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। कुल 12 लाख 52 हजार रुपये की वसूली की गई है। एसीबी ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। अब उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Read also-भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.538 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर हुआ 597.935 बिलियन अमेरिकी डॉलर
सचिन, इंस्पेक्टर, एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा कि जो शिकायतकर्ता हैं उनके जो बिल उन्होंने अभी हाल ही में जो पास किए हैं उनकी कमीशन के स्वरूप में रिश्वत मांग रहे हैं और जो उनके बिल थे लगभग साढ़े 36 लाख रुपये के बिल थे और उसके एवज में इन्होंने डिमांड की, प्रदीप जीएम हैं हैफेड तरावाड़ी इन्होंने चार लाख 60 हजार रुपये की डिमांड की, जिसमें शेयर इन्होंने रखा एक लाख 10 हजार रुपये का अजय जो अकाउंटेंट है और डेढ़ लाख रुपये का धर्मबीर है जो मैनेजर हैं हैफेड तरावाड़ी में और जीएम हैफेड जो हैं वो प्रदीप हैं।
तो शिकायतकर्ता ने जब आज एसीबी करनाल में शिकायत दी तो टीम गठित की गई। टीम गठित करने के बाद ये रेड कंडक्ट की गई। जीएम हैफेड को जो प्रदीप हैं और उनके अकाउंटेंट अजय को रंगे हाथों चार लाख 60 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया और धर्मबीर जो मैनेजर हैं उसके बाद गिरफ्तार किया गया।
PTI
so
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
