हरियाणा सरकार ने शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों की संख्या सीमित कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को राज्य स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर यह फैसला किया गया है कि शादी समारोह समेत सामाजिक कार्यक्रमों में खुले में या इनडोर में होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
Also Read Haryana में शादी और कार्यक्रमों को लेकर नए आदेश जारी
उन्होंने कहा कि पहल खुले में यह संख्या 200 थी मगर अब 50 सीमित कर दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि अधिकतर लोगों ने शादी समारोह स्थगित कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तों से कहा गया है कि वे मंडियों और आवश्यक स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर धारा 144 लगाकर लोगों के पर रोक लगाएंगे। यह जिला उपायुक्त करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
