Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में रविवार 29 दिसंबर की रात दो वाहनों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ। सीसीटीवी फुटेज में रेत से लदा डंपर दूध से लदे दूसरे वाहन से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। डंपर आगरा जा रहा था। मौके पर पुलिस की टीमें पहुंच गईं। चार घायलों को वाहन से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
Read Also: वक्फ बोर्ड के इमामों का केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन, 17 महीनों से नहीं मिला है वेतन
डंपर के ड्राइवर हरेंद्र ने बताया कि मैं आगरा जा रहा था और बीच में सड़क पर बस खड़ी थी। मेरा ब्रेक काम नहीं कर रहा था। इसलिए मैंने एक मोड़ लिया और फिर सामने से आ रही मैक्स से टकरा गया। बस बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाया ब्रेक लगा नहीं। बीच रोड में बस खराब थी। जिसके बाद ये दुर्घटना हो गई।