जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत छात्र हुए पास, जानिए किन छात्रों ने किया टॉप !

यूपी में दिल थाम कर बैठे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गई है। यूपी बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 प्रतिशत और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 प्रतिशत है। इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने दसवीं की परिक्षा दी थी। सीतापुर की एक छात्रा प्रियांशी सोनी ने बोर्ड दसवीं की परिक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर टॉप किया है।

इंटर में 69.34 छात्र 89 फीसदी छात्रा हुईं पास 
इस बार हाई स्कूल में कुल पजीकृत छात्र 1316487 में से 89.76 फीसदी पास हुए। वहीं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 2769258 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। इंटर में 75.52 प्रतिशत पास हुए हैं। इंटर में 69.34 छात्र और 89 फीसदी छात्रा पास हुई हैं। हाई स्कूल में 86.64 प्रतिशत छात्र और 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने बाज़ी मारी है।

कब हुई थी परिक्षा
यूपी बोर्ड की ओर से 12 वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से चार मार्च तक किया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था।

Read also –जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत छात्र हुए पास, जानिए किन छात्रों ने किया टॉप !

परीक्षा में उम्मीद से कम नंबर मिले तो क्या ?
UP बोर्ड के छात्रों को परिक्षा में मिले नंबर उम्मीद से कम लगते हैं, तो छात्र कॉपियों की फिर से री चेकिंग करा सकते है। इसके बाद फिर नए तरीके से उनकी कॉपी चेक की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *