स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बरसात आते ही मलेरिया से लेकर डेंगू का सताने लगा खतरा

Dengue news: बरसात आते ही मलेरिया से लेकर डेंगू का सताने लगा खतरा, Dengue,

यमुनानगर(राहुल सहजवानी): बरसाती सीजन के आते ही डेंगू और मलेरिया ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर पूरी तरह तैयार है। जिले में 5 मामले डेंगू और एक केस मलेरिया का सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग घर घर जाकर डेंगू का लारवा भी चेक कर रहा है और 440 नोटिस भी विभाग ने दिए है। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से लोगो को जागरूक भी कर रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुशीला सैनी ने बताया कि सभी निजी अस्पतालों से भी रोज की रिपोर्ट ली जा रही है। पूरे जिले को मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया की सरकारी अस्पताल में डेंगू और मलेरिया का टेस्ट बिलकुल मुफ्त है तो वहीं निजी हॉस्पिटल में डेंगू टेस्ट के लिए 600 रुपए फीस हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। Dengue news, 

Also Read CBSE 10th Result 2022: हरियाणा के पूर्वांशु गर्ग को मिले 500/500 अंक

डेंगू और मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुशीला सैनी ने बताया कि मलेरिया का एक और डेंगू के 5 मामले सामने आए है। वहीं, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लोगो को समय-समय पर जागरूक किया जाता है कि कैसे हम डेंगू को पनपने से रोक सकते हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में सामने आता है कि डेंगू के सीजन में टेस्टिंग के नाम पर लोगों से बहुत अधिक चार्ज किया जाता है। Dengue news,

उसको लेकर भी हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए फीस निर्धारित कर दी है। इससे अधिक पैसे अगर कोई लेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जो हरियाणा का निवासी है उसके लिए प्लेटलेट्स की सुविधा सरकारी अस्पताल में निःशुल्क है। डॉ सैनी ने कहा कि घरों के आसपास पानी न खड़ा होने दें, साथ ही फ्रिज के पीछे की ट्रे, कूलर, छत पर टायरों में व गमलों में पानी न खड़ा होने दे। इन छोटी छोटी सावधानियों को बरत कर हम डेंगू और मलेरिया से बच सकते है। Dengue news, 

Also Read करनाल में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का रोष प्रदर्शन

डेंगू से बचना है तो करें ये काम

– डेंगू का मच्छर ठहरे हुए लेकिन पानी में पनता है

– इसलिए घरों में और आसपास के इलाके में पानी न जमा होने दें

– कूलर में भरा पानी 2 से 3 दिन बाद जरूर बदल दें

– घर के आसपास नालियों में नगर निगम से एंटी लार्वा का छिड़काव करवाएं

– घर में पोछा लगाने वाले पानी में केरोसीन या फिनायल डालकर पोछा लगाएं

– जब घर से बाहर निकले तो पूरी बांह के कपड़े पहनें, शॉर्ट्स से परहेज करें

– मच्छर गाढ़े रंग की तरफ आकर्षित होते हैं इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनें

– तेज महक वाली परफ्यूम से बचें क्योंकि मच्छर तेज महक की तरफ आकर्षित होते हैं

– सोने से पहले हाथ-पैर और शरीर के खुले हिस्सों पर विक्स लगाएं। इससे मच्छर पास नहीं आएंगे।

– मच्छरों को भगाने और मारने के लिए गुग्गुल जलाएं।

– तुलसी का तेल, पुदीने की पत्तियों का रस, लहसुन का रस या गेंदे के फूलों का रस शरीर पर लगाने से भी मच्छर भागते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv  

Dengue news,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *