Health News: प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ जगहों पर AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा चुका है जिसके कारण लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन के साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण के साथ स्वास्थ्य (health) संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही है। आंखों में जलन, लालिमा, पानी आना, धुंधला दिखाई देना इस तरह की परेशानी अक्सर लोग झेल रहे हैं।
Read Also: फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के दौरान पटना के गांधी मैदान में अफरा-तफरी
क्या है विशेषज्ञों का कहना ?
प्रदूषण के कारण हमारी आंखों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर विशेषज्ञों ने अलर्ट किया है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण के संपर्क में आने के कारण शुरुआत में आंखों में जलन, लालिमा और खुजली जैसी समस्या अक्सर देखी जाती है। इसके साथ ही कई बार इसके कारण आंखों की रोशनी तक जाने का खतरा बना रहता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रदूषण में हमें अपनी आंखों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है।
प्रदूषण क्यों आंखों के लिए है बेहद खतरनाक ?
प्रदूषण बढ़ने के कारण वायु में मौजूद नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड और सल्फर की ज्यादा मात्रा होने के कारण इनका हमारी आंखों पर गलत प्रभाव पड़ता है। प्रदूषित हवा के संपर्क में आने के कारण एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस, पलकों में संक्रमण और आंखों में सूखापन जैसी समस्या बढ़ जाती है। जिसके कारण हमारी आंखों की रोशनी भी चली जाती है। इसके साथ ही प्रदूषण ग्लूकोमा और मोतियाबिंद को खतरे को भी बढ़ावा देता है। कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
Read Also: हवा की गुणवत्ता लगातार हो रही खराब, “गंभीर” श्रेणी में AQI
किन चीजों का रखें ख्याल ?
आंखों की समस्या से बचने के लिए विशेषज्ञों का कहना है कि कोई भी आई ड्रॉप डॉक्टर की सलाह के बिना ना डालें साथ ही कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचे। आंखों का ख्याल रखना जरूरी है। बाहर निकलने से पहले आंखों पर सुरक्षात्मक चश्मे पहने और शरीर को हाइड्रेट रखें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
