इस सुपरफूड को अपनी डाइट में करें शामिल, गर्मी से दिलाएगा राहत…

Healthy Diet: Include this superfood in your diet, it will give you relief from the heat... cucumber recipes, cucumber juice, cucumber raita, cucumber or curd salad, cucumber recipes, cucumber juice, cucumber raita, cucumber or curd salad, heat wave alerts in mp, Heat Wave, Health tips for summer, health tips for summer heat, Health Tips For summer season

Healthy Diet: गर्मियां आ गई हैं और इस मौसम में लोगों की तबीयब खराब होनी शुरू हो जाती है। लोगों को फूड पॉयजनिंग, डिहाइड्रेशन जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में बहुत जरुरी है कि इस गर्मी आप अपना विशेष ध्यान रखें। ऐसी चीजों को अपने डाइट में शामिल करें जो आपको गर्मी से बचाने के साथ ही तरोताजा रखने में भी मदद करे। उन्हीं में से एक है खीरा। तो इसके क्या-क्या फायदे होते हैं और आप इसका सेवन किस प्रकार से कर सकते हैं चलिए जानते हैं। Healthy Diet

Read Also: कर्नाटक पुलिस ने लुटेरे गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी का 17 किलोग्राम से ज्यादा सोना बरामद

दरअसल, खीरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिसमें 95% तक पानी की मात्रा होती है। इतना ही नहीं इसमें विटामिन सी, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैगनीज जैसे कई पोषख तत्व भी पाए जाते हैं। अगर आप इस गर्मी इसे अपने डाइट में शामिल करते हैं तो इससे कई लाभ मिल सकते हैं और साथ ही आप डिहाइड्रेश का सामना करने से भी बच सकते हैं।

Read Also: औरंगजेबपुर नहीं अब होगा शिवाजी नगर… CM धामी ने बदले 15 जगहों के नाम

बता दें, खीरे को आप सालाद के रुप में भी खा सकते हैं, इसके अलावा आप इस सालाद में दही मिलाकर भी खा सकते हैं। इसके लिए आप खीरे को छोटे-छोटे पीस में काट लें। फिर उसमें दही, नमक और कुछ मसाले मिलाकर खा सकते हैं। इसके अलावा आप खीरे का जूस निकालकर भी पी सकते हैं। या फिर आप खीरे का रायता बनाकर भी खा सकते हैं। इस सभी विकल्पों के जरिए आपको हाइड्रेट रहने में मदद मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *