कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या का मामला देशभर में गरमाया हुआ है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी के चलते इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और आज इस मामले पर सुनवाई करेगा। वहीं इसके दूसरी तरफ कोलकाता के स्थानीय कोर्ट ने CBI को बलात्कार-हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति भी दे दी है।
Read Also: Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश होने से सुहावना हुआ मौसम, कई इलाकों में जलभराव बना लोगों के लिए आफत
आपको बता दें, कोलकाता में हुई दरिंदगी और जघन्य अपराध की आंच अब देश की राजधानी तक पहुंच गई है। इस मामले पर जहां एक ओर सियासत हो रही है वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों का प्रदर्शन भी जारी है। मामले की गंभीरता को भांपते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस केस पर स्वत: संज्ञान लिया है और इसी केस पर सुनवाई भी करेगा। वहीं बंगाल के राज्यपाल भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं और राष्ट्पति व केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकत कर सकते हैं।
इससे दूसरी ओर बीते दिन सोमवार को कोलकाता की स्थानीय कोर्ट ने CBI को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। फिलहाल अभी टेस्ट के लिए तारीख तय नहीं है, क्योंकि अभी कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं।
Read Also: West Bengal Governor: दिल्ली पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात
गौरतलब है, कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद 9 अगस्त को आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। मगर वहीं मामले को गंभीरता को देख और प्रदर्शनकारियों की डिमांड के मद्देनजर कोलकाता हाई कोर्ट ने 14 अगस्त को इस मामले की जांच CBI को सौंप दी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
