Heart Disease in Human: भारत समेत दुनियाभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है।हार्ट अटैक के कारण प्रतिदिन देश में कई लोगों की मौत हो जाती है।देश में तेजी से बढ़ते हार्ट अटैक के केस स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन चुका है।
हार्ट अटैक के ये है कारण- इन दिनों दिल का दौरा पड़ना जैसे आम बात हो चुकी है।ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरुरी है। दिल के दौरे के सभी लक्षण एक समान नहीं होते है। वास्तव में कई बार दिल के दौरा धीरे-धीरे शुरू होता हैं। तेजी से बदलती जीवन शैली गलत खानपान के कारण कम उम्र के लोगों को भी दिल का दौरा पड़ रहा है।
Read also- हरियाणा विधानसभा सत्र का शेड्यूल हुआ जारी, तीन दिवसीय होगा शीतकालीन सत्र
बरतें सावधानी- शुरुआत दौर में मरीज को इस बात का बिल्कुल भी संदेह नहीं होता है कि वह हार्ट का पेशेट बन चुका है।दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है।समय रहते हार्ट की बीमारी का पता लगाना बेहद जरुरी है।जिससे किसी व्यक्ति की जान को बचाया जा सके।हार्ट अटैक को मेडिकल भाषा में अनेक नामों से जाना गया है जैसे मायोकार्डियल इन्फेक्शन कार्डियक अरेस्ट या एनजाइना।
Read Also: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गोवा दौरे पर देखेंगी भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन
हेल्थ एक्सपर्ट ने दिया बड़ा बयान – हाल में हेल्थ एक्सपर्ट ने इस बात को खुलासा किया कि छाती या पीठ में झुनझुनी दिल के दौरे का मुख्य लक्षण बन सकती है।आपको बता दें कि दिल का साइज बढ़ने को मेडिकल भाषा में कार्डियोमेगाली कह गया है दिल के बढ़ने पर शरीर में सांस लेने में दिक्कत होना, घुटनों में सूजन होना या दिल में दर्द होना शामिल है।एनजाइना होने पर शरीर में हृदय की मांसपेशियों को पर्याप्त रक्त और ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, और सीने में दर्द या दबाव के साथ-साथ सीने में सुन्नता या झनझनाहट के लक्षण दिखाई देते है । .