(करण जयसिंह): विदेशों में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए अब भारत में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। विदेशों में सबसे ज्यादा कोरोना के BF 7 वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अब ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रहा है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश देने के साथ तमाम तैयारियों में जुट चुका है।
विदेशों में बढ़ रहे कोरोना के मामले अब एक बार फिर आने लगे हैं उसको देखते हुए अब भारत में भी इतिहास के तौर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं राजधानी से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में आंकड़े बहुत तेजी के साथ बढ़े थे। अब ऐसे में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग भी तमाम दिशा निर्देश देते हुए तैयारियों में जुट चुका है।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव की मानें तो सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी मरीज कोरोना के लक्षण के साथ आ रहा है उसका RT-PCR टेस्ट किया जाए, साथ ही हेल्थ वर्कर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह मास्क पहनकर ही काम करें। यही नहीं प्राइवेट हॉस्पिटल को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन करने के लिए भी कहा गया है। ताकि समय आने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।
Read also: गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी ब्रेकडाउन होने पर जांच के लिए गठित टीम ने की जांच शुरू
सिविल सर्जन का कहना है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन एतिहात के तौर पर तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से भी अपील की है कि वह फेस्टिवल सीजन और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। यही नहीं डॉमेस्टिक ट्रैवल भी तभी करें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो और अगर करना पड़े तो तमाम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
