Heat Wave: दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, तापमान जानकर उड़ जाएंगे होश !

Heat Wave

Heat Wave: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड रही है।मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री पर पहुंच गया, जो दिल्ली में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है।मंगलवार को नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को तापमान और बढ़ गया। मौसम केंद्र ने शाम 4.14 बजे अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।मौसम विभाग के अधिकारी ने पीटीआई-वीडियो को बताया कि ये दिल्ली में अब तक दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान है।

Read also-Rajkot अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई, गेम जोन के एक और मालिक पर शिकंजा- अब तक पांच गिरफ्तार

आपको बता दें कि दिल्ली में मुंगेशपुर के अलावा नजफगढ़, नरेला, पूसा, जाफरपुर जैसे इलाकों में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी महसूस हुई और इन इलाकों में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया. इस बीच दिल्‍ली में बिजली की डिमांड भी बढ़ी।राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के कुछ देर बाद ही अचानक से आसमान में बादल छा गए। दिल्ली से सटे नोएडा में भी अचानक कड़ी धूप के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। इससे दिल्‍ली-NCR के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।

Read Also: Tamil Nadu: चेन्नई में कार्ड बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग

अगले दो दिनों की भारी गर्मी की वजह से शहर में “रेड अलर्ट (“Red Alert”)” जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में Delhi के कई हिस्सों में भारी गर्मी और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है।मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने सलाह दी है. बढ़ते तापमान के कारण,लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी होने और लू लगने की बहुत अधिक संभावना बनी रहती है।भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 8,302 मेगावाट पर पहुंच गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *