Heatwave: हीटवेव से 4057 लोगों की हुई मौत, IMD ने दी चेतावनी

Heatwave: 4057 people died due to heatwave from 2015 to 2023, IMD warns,heatwave death, heatwave death india, heatwave death india, heatwave death reasons, heatwave death tolls, weather news, Deaths due to heat wave, climate change, #HeatWave, #heating, #Summer, #india, #IMD, #temperature, #death, #WeatherUpdate, #weather, #Climate, #ClimateAction-youtube-facebook-twtter-google-totaltv live, total news in hindi

Heatwave: मौसम निरंतर गर्म होता जा रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग (IMD) भी देश के सभी हिस्सों में गर्मी का अलर्ट जारी कर रहा है। गर्म मौसम को देखते हुए फिलहाल, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा का मौसम अलर्ट जारी किया गया है। जहां का तापमान 43-47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है।

Read Also: UP Accident: कानपुर में सड़क पार कर रही 5 महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत

बता दें, मौसम विभाग का कहना है, अगले सात दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा। तापमान में कमी होने के दूर-दूर तक कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घर से अंदर रहने की सलाह दी है। साथ ही ये भी कहा है कि बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले, कोशिश करें कि सूती कपड़े पहनें और खुद को ढक कर रखें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें। गर्मी के कारण यदि कोई परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।


बता दें, मौसम विभाग की इतनी चेतावनी के बावजूद भी लोग हीटवेव की चपेट में आ जाते हैं। हीटवेव से मरने वाले लोगों की बात करें तो 2015 से 2023 तक देश में हीटवेव से 4057 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में वैसे तो गर्मी के सिर्फ तीन ही महीने हैं। अप्रैल, मई और जून। इस मौसम में भारत के ज्यादातर हिस्सों में बहुत गर्मी होती है।

जब तापमान गिरने लगता है, तो मॉनसून सीजन आता है। लेकिन पिछले दस वर्षों से गर्मी बढ़ती जा रही है। इसके बाद पानी की किल्लत का क्रम शुरू हो रहा है।वर्ल्ड वेदर एट्रीब्यूशन द्वारा की गई एक अध्ययन के अनुसार, जलवायु परिवर्तन ने एशिया के कुछ क्षेत्रों, जिसमें भारत भी शामिल है, उन्हें अप्रैल में ही हीटवेव का सामना करना पड़ा है, जो 45 गुना अधिक है। इसकी वजह से पिछले 10 वर्षों में दक्षिण एशिया में प्री-मॉनसून में औसत 0.85 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहा है।

Read Also: Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने से हरिद्वार में बड़ी संख्या में फंसे तीर्थयात्री

अप्रैल में हीटवेव ने भारत में पांच और बांग्लादेश में 28 लोगों की जान ले दी। इसके अलावा थाईलैंड और फिलिपींस से भी मौतों की खबर आई थी। प्रचंड गर्मी देश भर में आम है। सरकार का अनुमान है कि पिछले 100 वर्षों में देश में हीटवेव की वजह से लगभग 11 हजार लोगों की मौत हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *