भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान, प्रशासन ने दिए स्कूल बंद करने के आदेश

झारसुगुड़ा तापमान, हीटवेव अलर्ट, भारत में सबसे गर्म जगह, ओडिशा मौसम, स्कूल बंद, अप्रैल गर्मी, 2025 हीटवेव, mausam, aaj ka mausam, odisha mein mausam, heatwave, Jharsuguda temperature, Heatwave alert, India hottest place, IMD, Odisha weather, heatwave schools closed, April 2025 heat, odisha school college summer vacation, Jharsuguda,

Heatwave Alert: गर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और इसके बढ़ने से लोगों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। आलम ये है कि कुछ लोगों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है।पश्चिमी ओडिशा के औद्योगिक शहर झारसुगुड़ा में मंगलवार को पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया और तेज लू चली..Heatwave Alert

Read also- पहलगाम हमले के विरोध में J&K बंद, घाटी में 35 वर्ष में पहली बार इतना बड़ा शटर डाउन

धूप से बचने के लिए लोग ना के बराबर घर से बाहर निकले। जो सड़कों और बाजारों में नजर आए उन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ा।यहां के लोगों ने सरकार से स्कूल की छुट्टियां करने के लिए आग्रह किया और कहा कि बच्चों को गर्मी से बचाना बेहद जरूरी है।

Read also- कश्मीर घाटी में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बंद, जम्मू में भी विरोध प्रदर्शन

प्रशासन ने कहा कि स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है और तपती धूप में काम करने वालों को राहत देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।झारसुगुड़ा के लोग अप्रैल में ही भीषण गर्मी से परेशान हो गए हैं। इन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। अब इन्हें मानसून का बेसब्री से इंतजार है!

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *