राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश होने लगी है। हालांकि दिन में मौसम ठीक ठाक था। हालांकि दिनभर बादलों ने आसमान में डेरा जमाया हुआ था। लेकिन शाम होते ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी। बता दें की दिल्ली में कई दिनों से बारिश के आसार नज़र आ रहे थे। लेकिन शाम होते ही तेज बारिश होने लगी है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, सफदरजंग, लोदी रोड, वसंत विहार, आर के पुरम सहित कई इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो रही है।
Read also: मौसम विभाग का अलर्ट, भारत के कई राज्यों में हो सकती है बारिश
राजधानी दिल्ली में दिन में मौसम ठीक ठाक था, अचानक मौसम ने ऐसी करवट ली की दिन में ही रात जैसा नज़ारा देखने को मिला। काले घने बादलों और तेज हवाओं के साथ दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गयी। बता दें की इन दिनों दिल्ली में लगभग हर वीकेंड पर बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी है। वहीं इस बारिश से आम लोगों को गर्मी में राहत भी महसूस हो रही है। वहीं नई दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। वही मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए कहा है की इस बारिश से रबी फसल को नुकसान पहुँच सकती है। वहीं लोगों को तेज आंधी तूफान से बचने के लिए खिड़की दरवाजे बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है। और कहा है की यदि संभव है तो यात्रा से बचे, आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित जगह आश्रय ले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

