Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में हाल में हुई लगातार बारिश और भूस्खलन के बाद बागेश्वर जिले के बोर बलरा में गांव वालों को भारी परेशानी हो रही है।सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल सकतीं। गांव वाले नजदीकी शहर जाने के लिए पैदल चलने को मजबूर हैं। शनिवार को एक बुजुर्ग को इलाज की जरूरत पड़ी। उन्हें पालकी के समान कुर्सी पर बिठाकर 12 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया गया।
Read also-Kolkata में जूनियर डॉक्टर की हत्या पर गरमाई सियासत ,पुलिस ने बीजेपी सांसद को जारी किया समन
जिला प्रशासन का कहना है कि अभी भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। लिहाजा सड़कें दुरुस्त करने में तकनीकी समस्याएं आड़े आ रही हैं।गांव वालों का कहना है कि इलाके का बुनियादी ढांचा बेहद खराब है। उन्होंने प्रशासन से सड़क नेटवर्क सुधारने की बार-बार अपील की, लेकिन अब तक उनकी गुहार अनसुनी रही है।
Read also-Sand Artist सुदर्शन पटनायक ने रक्षाबंधन के पर्व पर समुद्र किनारे बनाई अनोखी राखी, दिया ये संदेश
डीएम ने लिया घटना का संज्ञान – लैंडस्लाइड जोन एरिया में स्थित है जो उसका एलाइनमेंट वो हमेशा ही उसमें बहुत बड़ा स्लाइड है वहां पर और उसकी जो बात की गई थी उसका दूसरा एलाइनमेंट की तरफ से ले जाते हैं इस पर भी एक बार चर्चा हुई थी, तो उसमें ग्रामीणों में सहमति नहीं बनी थी, तो ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि एलाइनमेंट को दूसरी तरफ ले जाया जाए नहीं तो जिस तरफ से एलाइनमेंट है वहां पर तो लैंडस्लाइड जोन एरिया बन गया है, तो ठीक किया जाना बार बार उसमें पत्थर गिरते रहते हैं तो थोड़ा मुश्किल हो रहा है। तभी भी निर्देश दिए गए हैं कि ज्लदी से जल्दी जो कटिंग का कार्य है और जल्द से जल्द जो रोड है उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter